नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनावों की मतगणना चल रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल बहुमत का आकड़ें के करीब पहुंच गई है. सत्ताधारी भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है. राज्य में भाजपा की रघुबर दास सरकार की साख दांव पर लगी हुई है.
झारखंड चुनाव में राज्य के सीएम रघुबर दास, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी समेत आजसू प्रमुख सुदेश महतो जैसे दिग्गज मैदान में है. राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरण में मतदान हुए थे. विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी.
ताज़ा रुझानों में राज्य की 81 सीटों में भाजपा को 29, कांग्रेस जेएमएम और राजद गठबंधन को 41 और जेवीएम 3,आजसू 5 और अन्य 3 पर बढ़त बनाए हुए है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच गया है.
एक तरफ जहां मतों की गिनती चल रही है वहीं राज्य में सरकार बनाने को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आइए देखते हैं कि किसने क्या कहा-
सोरेन सीएम बनने जा रहे है: तेजस्वी
रुझानों को देखकर आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव ने कहा, ‘महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रही है. राज्य में हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. सोरेन झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं.’
राज्य की जनता भाजपा के साथ: अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, राज्य की जनता भाजपा के साथ है. अभी परिणाम आने में वक्त है.
झारखंड भाजपा के प्रवक्ता ने दिप्रिंट से कहा फिलहाल हम रुझानों पर नजर बनाए हुए हैं. अभी हमने किसी भी दल से संपर्क नहीं किया है.
25 सीटों पर सिमटेगी भाजपा: आरपीएन सिंह
कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा केवल 25 सीटों पर सिमट जाएगी. कांग्रेस जो कहती है वो करती है.कांग्रेस पार्टी का गठबंधन सबसे आगे रहेगा. कांग्रेस झारखंड के विकास के लिए हर काम करेगी.
वहीं, कांग्रेस नेता प्रणव झा ने कहा कि आजसू और जेवीएम दोनों पार्टियों के साथ हम संपर्क में हैं.
कोई भी पाटी किसी के लिए अछूत नहीं: मरांडी
जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘हम जनता का जनादेश हम स्वीकार करेंगे. आगे भी जनता के बीच ही रहेंगे. जब पूरा रिजल्ट आएगा तब हम विचार करेंगे. परिणाम आने के बाद पार्टी बैठकर विचार करेगी कि हमें क्या करना है.कोई भी पार्टी किसी के लिए अछूत नहीं है.’
जेएमएम ने साधा जेवीएम से संपर्क
रुझानों के बाद कांग्रेस और जेएमएम की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने के अनुरोध पर दिप्रिंट से कहा, हमने बाबूलाल मरांडी की जेवीएम से संपर्क किया है. राज्य में अगर हमारे गठबंधन को बहुमत हासिल होता है तो भी हम जेवीएम को साथ लेकर चलेंगे.’