scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिबिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में शहनवाज हुसैन ने ली शपथ

बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में शहनवाज हुसैन ने ली शपथ

शपथ लेने वालों में जद(यू) नेता संजय कुमार झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह और मदन सहनी तथा भाजपा के प्रमोद कुमार शामिल हैं. ये सभी पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

Text Size:

पटना: पिछले साल बिहार विधान परिषद के लिये निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

नीतीश मंत्रिमंडल के बहु-प्रतीक्षित विस्तार के दौरान राजभवन में आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई.

मंत्रीमंडल के विस्तार होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग शपथ लिये हैं वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा एवं दायित्वों का निर्वहन करें.’

शपथ लेने वालों में जद(यू) नेता संजय कुमार झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह और मदन सहनी तथा भाजपा के प्रमोद कुमार शामिल हैं. ये सभी पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: बांध से कैसे नियंत्रित की जा सकती है बाढ़- 2013 की उत्तराखंड त्रासदी के बाद विशेषज्ञों ने क्या कहा था


 

share & View comments