scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिBJP ने कहा- देश का पहला स्मॉग टावर गौतम गंभीर ने लगवाया, AAP बोली, वो एयर फिल्टर है

BJP ने कहा- देश का पहला स्मॉग टावर गौतम गंभीर ने लगवाया, AAP बोली, वो एयर फिल्टर है

केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘गंभीर ने पिछले साल जो लगाया था वह एयर फिल्टर (हवा शुद्ध करने वाला) था और यह स्मॉग टावर से अलग होता है.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने सोमवार को ‘देश के पहले स्मॉग टावर’ लगाने का दावा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सांसद गौतम गंभीर पिछले साल ही लाजपत नगर में इसे लगा चुके हैं.

हालांकि केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘गंभीर ने पिछले साल जो लगाया था वह एयर फिल्टर (हवा शुद्ध करने वाला) था और यह स्मॉग टावर से अलग होता है.’

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह देश में इस तरह का पहला स्मॉग टावर है. यह एक नयी तकनीक है. हमने इसका अमेरिका से आयात किया है. यह संरचना ऊपर से प्रदूषित हवा को सोख लेगी और नीचे से स्वच्छ हवा छोड़ेगी. यह प्रति सेकंड 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करेगा.’

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली का पहला स्मॉग टावर गौतम गंभीर ने 2020 में लगाया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल को झूठ बोलने में महारत हासिल है. कृपया लोगों को गुमराह करना बंद करें. वे आपके हथकंडों को जानते हैं. आपको श्रेय चाहिए बाकी तो आपने दिल्ली के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. नींद से जग जाएं.’

वहीं, आप नेता ने भाजपा के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘गंभीर ने जो लगाया वह एयर फ़िल्टर है और यह अलग चीज है. वहीं सबसे बड़ी बात कि वह लगाने के बाद से काम ही नहीं कर रहा.’

पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट से सांसद गंभीर इस पर चुप्पी साधे हैं लेकिन भाजपा नेताओं और अपने समर्थकों द्वारा किए जा रहे पोस्ट को रिट्वीट करते गए.

share & View comments