scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमराजनीतिनंदीग्राम में ममता और शुभेंदु होंगे आमने-सामने, BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

नंदीग्राम में ममता और शुभेंदु होंगे आमने-सामने, BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट

लिस्ट के मुताबिक सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से लड़ेंगे. यह सीट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योंकि इसी सीट से राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने नंदीग्राम से टीएमसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है.

इस सीट पर सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के तौर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का भी नाम है.

बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर स्वीकृति दे दी है. 57 सीटों के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें बागमुंडी की सीट बीजेपी ने एजेएसयू को दी है.

लिस्ट के मुताबिक सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से लड़ेंगे. यह सीट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योंकि इसी सीट से राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

अरुण सिंह ने बताया कि खेजुरी से एससी के लिए रिजर्व सीटे से शांतनु प्रमाणिक को उम्मीदवार बनाया है. झारग्राम से सुखमत सतपति, एससी सीट केसरी से सोनाली मुरमुर खड़गपुर से तपन भुइया उम्मीदवार होंगे.

साथ ही सेंकेंड फेज के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. मोएना से प्रसिद्ध क्रिकेटर अशोक डिंडा को प्रत्याशी बनाया है. हल्दिया से तापसी मोंडल प्रत्याशी होंगे.

साथ ही पार्टी ने 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में होने वाले चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 60 में से तीन को छोड़कर बाकी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

सिंह ने कहा कि राज्य में ‘जंगलराज’ की स्थिति है और मतदाताओं ने तृणमूल कांग्रेस को हराकर भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद उनकी यह पहली रैली होगी.

नंदीग्राम में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन ने 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त किया था. नंदीग्राम में इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के पूर्व सहयोगी और अब भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.

अधिकारी 2016 में इस सीट से विजयी हुए थे और हाल में भगवा पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments