scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमचुनाव'मोदी की गारंटी, बीजेपी का भरोसा', भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने MP विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र 

‘मोदी की गारंटी, बीजेपी का भरोसा’, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने MP विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र 

10 संकल्पों वाले घोषणापत्र में पार्टी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए लागू करने, सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन, सब्सिडी पर दाल, सरसों का तेल और चीनी उपलब्ध कराएगी.

Text Size:

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया, अश्विनी वैष्णव, प्रह्लाद पटेल समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे.

संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी, बीजेपी का भरोसा, मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ नाम दिया गया है.

घोषणापत्र में पार्टी के 10 प्रमुख संकल्प हैं जिनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए लागू करना शामिल है, जिसमें सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन और इसके अलावा पार्टी सब्सिडी पर दाल, सरसों का तेल और चीनी उपलब्ध कराएगी.

दूसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना की शुरुआत करेंगे. लाडली बहना को मासिक आर्थिक सहायता के साथ-साथ आवास का भी लाभ मिलेगा.

इसी तरह, पार्टी गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की व्यवस्था करेगी. पार्टी, पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को सालाना 12,000 रुपये भी देगी. तेंदूपत्ता की दर 24,000 रुपये प्रति बोरी सुनिश्चित की जाएगी तथा गरीब परिवारों के सभी विद्यार्थियों के लिए कक्षा 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेगी.

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जायेगा. प्रदेश के प्रत्येक संभाग में आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना की जाएगी.

पार्टी यह भी सुनिश्चित करेगी कि हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर हो.

इस दौरान बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा, ”समय के साथ-साथ घोषणापत्र, संकल्प पत्र का महत्व धीरे-धीरे कम होता जा रहा है क्योंकि राजनीतिक दल पहले लोगों को आकर्षित करते हैं और फिर भूल जाते हैं. (वे) वादे करते हैं, भूल जाते हैं और जनता को गुमराह करते हैं.” भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसने घोषणापत्र को अक्षरश: लागू किया है. यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है.”

इस मौके पर, सीएम चौहान ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी का संकल्प पत्र लॉन्च किया गया.

सीएम चौहान ने कहा, “यह पीएम मोदी की गारंटी है कि हम इस घोषणा पत्र को मध्य प्रदेश के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए अपना रोड मैप बनाएंगे. हमने जो सोचा और कहा, इसे कहते हुए मुझे संतुष्टि की अनुभूति होती है. हमने इसे पूरा करने का प्रयास किया. जब हमने देखा कि लड़कियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना जैसी नीति बनाई.”

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है, जहां 17 नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से अपने विधायक चुनेंगे.


यह भी पढे़ं : बिहार BJP अब जाति को लेकर नीतीश कुमार की लाइन पर चल रही, यह चुनाव से पहले JDU-RJD की जीत है


 

share & View comments