scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराजस्थान इकाई प्रमुख की मृत्यु के कारण भाजपा संसदीय दल की बैठक टली

राजस्थान इकाई प्रमुख की मृत्यु के कारण भाजपा संसदीय दल की बैठक टली

पिछले साल सैनी को राजस्थान इकाई का प्रमुख बनाया गया था, इसके कुछ महीने बाद राज्य में चुनाव हुए थे.

Text Size:

नई दिल्लीः राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन लाल सैनी के आकस्मिक निधन के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. 75 वर्षीय भाजपा नेता ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली.

संसद सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा के पहली संसदीय दल की बैठक और चुनाव के बाद जेपी नड्डा के पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह बैठक सुबह होने वाली थी.

खून से संबंधित कुछ समस्याएं थीं

वहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रमुख मदनलाल सैनी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें पिछले सप्ताह यहां भर्ती कराया गया था. एम्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘सैनी को अस्पताल में 22 जून को भर्ती किया गया था. आज (सोमवार) को उनका शाम 7 बजे के करीब निधन हो गया.’ उन्होंने बताया कि उन्हें खून से संबंधित कुछ समस्याएं थीं.

पिछले साल सैनी को राजस्थान इकाई का प्रमुख बनाया गया था, इसके कुछ महीने बाद राज्य में चुनाव हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी की मौत पर दुख प्रकट किया है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया. उनकी जन्मजात प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया. मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ऊं शांति.’

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था, ‘अभी-अभी मदन लाल सैनी की मृत्यु का दुखद समाचार मिला. सैनी, जिन्होंने पार्टी में कई पद संभाले थे, एक सच्चे लोक सेवक थे. उनका पूरा जीवन पार्टी और समाज के लिए समर्पित था. राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.’

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदनलाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस कष्ट को सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

(न्यूज एजेंसी एएनआई और आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments