कोप्पला (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर देश को ‘बांटने’ का आरोप लगाया और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ‘भारत तोड़ो यात्रा’ करार दिया.
नड्डा कर्नाटक के कोप्पला जिले में भाजपा कार्यालयों के उद्घाटन समारोह में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा वास्तव में ‘भारत तोड़ो यात्रा’ है, कांग्रेस ने हमेशा देश को विभाजित करने की कोशिश की है और यही उनका मकसद है.’
इससे पहले बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के राहुल गांधी के साथ शामिल होने के बाद पदयात्रा की गरमागरम चर्चा हुई.
यात्रा हरियाणा में 21 दिसंबर को प्रवेश करने से पहले राजस्थान में 17 दिन चलेगी जो कि 500 किमी की दूरी कवर करेगी. यात्रा में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने बैनर्स और पार्टी के झंडे लिए दिखाई दे रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा, जो कि 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. यह भारत के इतिहास में किसी भी भारतीय राजनेता द्वारा की जाने वाली सबसे लंबी पैदल यात्रा होगी, कांग्रेस ने ऐसा दावा किया है.
राहुल गांधी का मकसद पार्टी कैडर और सामान्य जनता को ‘देश में बांटने की राजनीति’ के खिलाफ एकजुट करना है.
अब तक, भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को कवर कर चुकी है और राजस्थान में है. यह अगले साल कश्मीर में प्रवेश करेगी.
यह भी पढे़ं: ‘सुषमा अंधारे’, उद्धव सेना की वो महिला नेता जो बालासाहेब की ‘फायरब्रांड’ स्टाइल को वापस ला रही हैं