scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीतिजूता मारने वाले भाजपा सांसद कबीरदास पर लिख चुके हैं किताब, मोदी ने किया था विमोचन

जूता मारने वाले भाजपा सांसद कबीरदास पर लिख चुके हैं किताब, मोदी ने किया था विमोचन

इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद त्रिपाठी ने कहा था कि संतकबीर दास के विचारों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए उन्होंने किताब लिखने की कोशिश की.

Text Size:

लखनऊ: कबीर दास का दोहा है- ‘ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय. औरन को शीतल करै, आपहु शीतल होय.’ आसान भाषा में इसका अर्थ है कि मान और अहंकार का त्याग करके ऐसी वाणी में बात करें कि औरों के साथ-साथ स्वयं को भी खुशी मिले. लेकिन कबीर की नगरी संतकबीरनगर में बीते बुधवार ठीक इसके उलट हो गया.

भाजपा के सांसद शरद त्रिपाठी ने मेहदावल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश सिंह को जूते से पीटा. उससे पार्टी विद ए डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा की बेइज्जती तो हुई साथ ही कबीर के दोहे का भी उन्हीं का अंतिम समय देखने वाली नगरी संतकबीर नगर का भी अपमान हुआ. जबकि जूता मारने वाले सांसद शरद त्रिपाठी खुद कबीर दास पर किताब लिख चुके हैं.

मोदी ने किया था विमोचन

खासबात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगहर आगमन के दौरान जनसभा स्थल पर सांसद शरद त्रिपाठी द्वारा लिखित ‘एक मुलाकात कबीर से’ पुस्तक का विमोचन किया. 28 जून को ये कार्यक्रम हुआ. स्थानीय अखबारों के मुताबिक किताब की प्रस्तावना संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं लिखी है.

इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद त्रिपाठी ने कहा था कि संतकबीर दास के विचारों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए उन्होंने किताब लिखने की कोशिश की. पीएम मोदी के हाथों किताब का विमोचन होने से कबीर की निर्वाण स्थली गौरवान्वित महसूस कर रही है. सांसद की किताब की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने लिखा है- ‘उच्च मानवीय आदर्शों से भरे कबीर के विचार आज सैकड़ों वर्षों बाद भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं. मानवीय संवेदनाओं से भरे कबीर के दोहों ने तत्कालीन समाज में नई चेतना भरने का काम किया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: यूपी के संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने बीजेपी विधायक को जूतों से पीटा


चर्चा का विषय बना जूता कांड

यूपी के संतकबीर नगर में हुआ ‘जूता कांड’ सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस तरह से सांसद शरद त्रिपाठी ने मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह को जूते से पीटा उससे पार्टी विद ए डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा की भी बेइज्जती हुई. सासंद व विधायक को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी कार्यालय तलब किया गया है.


यह भी पढ़ें: लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरियों को भगवा पहने युवकों ने पीटा, किए गए गिरफ्तार


कई समितियों के सदस्य भी हैं

जूता मारने से चर्चा में शरद त्रिपाठी पहली बार भाजपा से सांसद बने हैं.वह उत्तर-प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के बेटे हैं. शरद कानपुर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. नौ जनवरी 1971 की जन्मतिथि के हिसाब से करीब 47 साल के हैं. विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य के साथ वह ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता पर सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में शरद त्रिपाठी ने करीब 98 हजार वोटों से चुनाव जीता था. उन्हें एक युवा नेता के साथ-साथ अच्छा वक्ता भी माना जाता है लेकिन बुधवार को जनपद में विकास योजनाओं की मीटिंग के दौरान प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन और डीएम की मौजूदगी में सरेआम पार्टी विधायक राकेश बघेल की जूते मारे जिससे उनकी छवि काफी धूमिल हो गई है. हालांकि अब वह कह रहे हैं कि जो हुआ वे बेहद दुखद हुआ है. ये उनका आचरण नहीं है. उनको करीब से जानने वाले भी कहते हैं शरद इससे पहले कभी भी इस तरह की हरकतों में लिप्त नहीं रहे हैं.

संत कबीर नगर जिला बस्ती मंडल का एक हिस्सा है. मगहर के वजह से ये जिला प्रसिद्ध है. यह वही स्थान है जहां संत कवि कबीर की मृत्यु हुई थी. इस जगह पर संत कवि कबीर की एक समाधि और एक मस्जिद स्थित है. इस मस्जिद में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही पूरी श्रद्धा के साथ यहां आते हैं. कबीर के दोहे से हर कोई परिचित है, लेकिन जिस तरह की घटना संतकबीर नगर में बुधवार को हुई उसने न सिर्फ राजनीति को बल्कि इस जिले की छवि को भी धूमिल कर दिया है.

share & View comments