scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिPM मोदी का साथ छोड़ ममता की TMC में शामिल हुए BJP सांसद बाबुल सुप्रियो

PM मोदी का साथ छोड़ ममता की TMC में शामिल हुए BJP सांसद बाबुल सुप्रियो

बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कई भाजपा नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं. इस सूची में अब बाबुल सुप्रियो का भी नाम जुड़ गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. उन्होंने हाल ही में फेसबुक पोस्ट कर राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी.

टीएमसी में शामिल होने पर सुप्रियो ने कहा, ‘आज का दिन मेरे लिए बहुत गर्व करने का दिन है. मैं बंगाल की सेवा करता रहूंगा.’

टीएमसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए.’

पिछले महीने सुप्रियो ने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया गया था. सुप्रियो ने जोर देकर कहा था कि वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आसनसोल के सांसद सुप्रियो ने कहा था कि वह एक सांसद के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना जारी रखेंगे, लेकिन राजनीति से दूर रहेंगे. साथ ही वह राष्ट्रीय राजधानी में अपना आधिकारिक आवास खाली कर देंगे.

बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कई भाजपा नेता टीएमसी में शामिल हुए हैं.

बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर बंगाल टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘भाजपा के बहुत से नेता टीएमसी के साथ संपर्क में हैं. वे भाजपा में संतुष्ट नहीं हैं. अब ये टीएमसी में शामिल होने की प्रक्रिया चलती रहेगी.’

ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने बंगाल चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें काफी बड़ी जीत मिली. भाजपा ने भी इन चुनावों में काफी सीटें जीतीं. लेकिन नतीजे आने के बाद से भाजपा के कई नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं.

बंगाल चुनाव के दौरान भाजपा ने बाबुल सुप्रियो को अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी. सुप्रियो ने चुनाव के दौरान कई रैलियां भी की थीं. बंगाल में लगातार भाजपा नेताओं का टीएमसी में शामिल होना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है.

बाबुल सुप्रियो संसद में बंगाल की आसनसोल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: कांग्रेस भी भाजपा की राह पर, पंजाब के कैप्टन को बदलने की तैयारी


 

share & View comments