scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर भाजपा महिला सांसदों का हंगामा, माफी की मांग

राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ बयान पर भाजपा महिला सांसदों का हंगामा, माफी की मांग

राहुल के बयान पर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने जमकर हंगामा किया और सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने को कह रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल और झारखंड में एक जनसभा में कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत को दुनिया का रेप कैपिटल बता दिया था. उन्होंने कहा था देश ‘मेक इन इंडिया नहीं, रेप इन इंडिया’ बन गया है. राहुल के बयान पर आज लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने जमकर हंगामा किया. भाजपा की महिला सांसद सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कहती रहीं. लगातार चल रहे हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी. हंगामा न थमता देख लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जहां भी देखो ‘रेप इन इंडिया’ हो रहा है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया लेकिन यहां मेक इन इंडिया नहीं, रेप इन इंडिया हो रहा है पर मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.

राहुल ने कहा था कि मोदी ने कहा था बेटी बचाओ, उत्तर प्रदेश में उनके नेता लड़की का रेप करते हैं आरोप सिद्ध हो गया लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं. हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया बन रह है. राहुल का यह बयान भाजपा की महिला सांसदों पर नागवार गुजरा और उन्होंने आज सदन में राहुल गांधी से माफी मांग कर डाली.

लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक राहुल माफी मांगों के लगे नारे

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी की ‘भारत में बलात्कार’ की टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए.’ क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?

इस हंगामे के बीच भाजपा सांसद ने विपक्ष की महिला सांसदों को भी उकसाया और उन्होंने सांसद कनिमोझी और सुप्रिया सुले का नाम लेते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है राहुल का बयान सही है. इस पर कनिमोझी ने कहा, ‘पीएम ने कहा मेक इन इंडिया जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि देश में क्या हो रहा है?’

कनिमोझी ने कहा, ‘राहुल गांधी भी यही कहना चाह रहे हैं. दुर्भाग्य से मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. यह एक चिंता का विषय है.’

वहीं राज्यसभा में भी राहुल से मांफी की मांगके दौरान सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए तब राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘आप उस सांसद का नाम नहीं ले सकते जो इस सदन का सदस्य नहीं है. सदन की कार्यवाही की रोकथाम करने का हक किसी को नहीं है.

share & View comments