बेंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया की राज्य में हार का सामना कर रही बेजेपी मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करने की योजना बनाई है. अपने दावे को साबित करने के लिए कांग्रेस ने हत्या की साजिश रचने की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है, जो कि कन्नड़ भाषा में है.
बेंगलुरु में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप चलाया, जिसमें दावा किया गया कि चित्तपुर के भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने खड़गे के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें व उनके परिवार को खत्म करने की बात सुनी जा सकती है.
Meet Manikant Rathod, the BJP candidate from Chittapur constituency, who has over 40 criminal cases against him. He also happens to be the "blue-eyed boy" of PM Modi & CM Bommai.
In this viral audio, the BJP leader can be heard saying-
*"Will wipe off Kharge's family"*Here's… pic.twitter.com/NIcBMkgDhD
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
कांग्रेस ने कथित तौर पर हाथ में बंदूक घुमाते हुए मणिकांत राठौड़ का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं मल्लिकार्जुन खरगे और उसके पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा’ यह धमकी कर्नाटक में BJP कैंडिडेट और PM मोदी के चहेते मणिकांत राठौड़ ने दी है. मणिकांत पर 3 राज्यों में घोटाले, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमले, अवैध वसूली, धोखाधड़ी, शांति भंग करने जैसे 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. BJP और PM मोदी ऐसे गुंडों को आगे बढ़ा रही है, जो समाज के लिए बेहद खतरनाक हैं.’
कर्नाटक में करारी हार का सामना कर रहे BJP के नेताओं ने अब कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे व उनकी धर्मपत्नी सहित पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची है।
कर्नाटक की जमीन से उठकर देश के राजनीतिक क्षितिज पर पहुंचे श्री खरगे और कर्नाटक के लोगों के प्रति भाजपाई नफरत का इससे बड़ा… pic.twitter.com/dQEZTT8Sj5
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को ‘मारने’ के लिए ‘भयावह साजिश’ रची रही है.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह चित्तपुर से भाजपा प्रत्याशी की रिकार्डिंग से अब साफ हो गया है, जो पीएम मोदी और मुख्यमंत्री बोम्मई के चहेता भी हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस पर मौन बने रहेंगे, और कर्नाटक की पुलिस व भारत का चुनाव आयोग भी. लेकिन कर्नाटक के लोग मौन नहीं रह सकते और वह मुंहतोड़ जवाब देंगे.’
सुरजेवाला ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा, ‘क्या राजनीति इससे भी अधिक गिर सकती है. मोदी जी बहुत छटपटाए और बिचलित हैं. पूरी भाजपा चिंतित है क्योंकि साढ़े 6 करोड़ से अधिक कर्नाटक के हमारे भाई-बहनों ने मन बना लिया है कि वो भाजपा को पूरी तरह खारिज कर रहे हैं. हार का सामना कर रही भाजपा अब कत्ल पर उतर आई है.’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ऑडियो क्लिप में भाजपा के नेता न केवल खड़गे साहब और उनके परिवार के लिए गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि खड़गे और उनके परिवार का सफाया करने की बात कर रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘2 मई 2023 को भाजपा के विधायक और भाजपा के महासचिव मदन दिलावर ने खड़गे साहब की मौत की भविष्यवाणी कर दी और अब भाजपा के कर्नाटक के नेता और उनके परिवार के सफाए की बात कर रहे हैं.’
वहीं कांग्रेस की इस प्रेसवार्ता के दौरान पवन खेड़ा भी मौजूद थे.
कांग्रेस के बयान के मुताबिक, ‘कन्नडिगों के प्रति भाजपा की बेशर्म घृणा कर्नाटक के धरती पुत्र, खड़गे को मारने के लिए एक ‘हत्या की साजिश’ तौर पर प्रकट हो रही है.’
इसमें कहा गया है, प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व हत्या की इस योजना पर चुप हैं.
मणिकांत राठौड़ को 13 नवंबर, 2022 को प्रियांक खड़गे, जो कि चित्तपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, को मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो अभी जमानत पर बाहर हैं.
तब एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुले तौर पर प्रियांक खड़गे को गोली मारने की बात कही थी.
कांग्रेस बयान में कहा गया है, ‘कांग्रेस पार्टी पर कन्नड़ियों के चौतरफा आशीर्वाद की बौछार से भयभीत और आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से हार का सामना कर रही बीजेपी और उसका नेतृत्व अब एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार को मारने के लिए ‘हत्या की साजिश’ का सहारा ले रहे हैं. चित्तपुर के बीजेपी कैंडीडेट मणिकांत राठौर जो कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बसवाराज बोम्मई की चहेते बने हुए हैं, की ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह बात साफ हो रही है.’
कांग्रेस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि, ‘2 मई को बीजेपी के एमएलए और महासचिव मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के मौत की कामना की थी और कहा था, ‘कांग्रेस के अध्यक्ष 80 साल के बुजुर्ग हैं, भगवान उन्हें कभी भी उठा सकता है.’ अब बीजेपी के नेता खुले तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं.
बयान के मुताबिक, यह भाजपा और उसके नेतृत्व की निराशा और हताशा है जो अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, ‘कर्नाटक के विकास का विजन पेश करने के बजाय बीजेपी अपनी दयनीय स्थिति को देखते हुए वे 40 प्रतिशत परसेंट कमीशन का जवाब देने से किसी तरह अपनी खाल बचाने को लेकर हर दिन एक भद्दा ध्रुवीकरण का मुद्दा गढ़ती है. यहां तक कि भाजपा के ये अपमानजनक और विभाजनकारी हथकंडे भी काम नहीं आ रहे हैं. अब, वे अपनी तरकश से अंतिम हथियार के रूप में हत्या की साजिशों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’
कांग्रेस के बयान के मुताबिक, ‘बेशक, पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग एआईसीसी अध्यक्ष और उनके परिवार को मारने की इस भयावह साजिश पर ‘मौन’ बने रहेंगे, लेकिन 6.5 करोड़ कन्नड़ी लोग आने वाले राज्य चुनावों में भाजपा की इस जानलेवा विचार की कोशिश और उनके नापाक व भयावह हत्या की साजिश का मुंहतोड़ देंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे.
यह भी पढ़ें : SCO हो या BRICS या RIC, चीन सबकी मेज पर हावी है और भारत के हिस्से में हैं नकली मुस्कानें