scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिबिहार के भाजपा नेता ने अमित शाह को दी नसीहत, नीतीश कुमार पर अब न करें भरोसा

बिहार के भाजपा नेता ने अमित शाह को दी नसीहत, नीतीश कुमार पर अब न करें भरोसा

भाजपा से पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और भाजपा के लिए खतरनाक बताया है.

Text Size:

नई दिल्ली : बिहार में भाजपा और जेडीयू गठबंधन के बीच समय-समय पर तना-तनी की खबरें आती रहती है. बिहार भाजपा नेता संजय पासवान ने राज्य के सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा से पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे पासवान ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उन्हें भाजपा के लिए खतरनाक बताया है. संजय पासवान ने कहा, ‘मैं नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ लाखों लोगों के बीच भी बोल सकता हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी यह बात कहूंगा और राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की मांग करूंगा.’

दिप्रिंट हिंदी से फोन पर बातचीत में संजय पासवान ने कहा कि अब नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वो संविधान के विरुद्ध काम कर रहे हैं और अब वो सत्ता में रहने लायक नहीं रह गए हैं.


यह भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा बिहार के विकास की तुलना पाकिस्तान से क्यों कर रहे हैं


पासवान ने कहा, ‘नीतीश कुमार की नीतियों जन विरोधी हैं. उनकी इन्हीं नीतियों के कारण जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वह राष्ट्रविरोधी और राज्यविरोधी हैं.’

पासवान ने कहा सीएम के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं की मांग थी कि घटिया शराब को बंद कर दिया जाए. लेकिन नीतीश ने पूरे राज्य में ही शराबबंदी कर दी. इससे राजस्व पर काफी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘शराबबंदी का अधिकार तो संविधान ने भी नहीं दिया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

संजय पासवान ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘आज के समय में नीतीश कुमार के विचार गलत दिशा में जा रहे हैं. उनकी सारी योजना विफल हो रही हैं.’

भाजपा और जेडीयू गठबंधन पर बोलते हुए पासवान ने कहा कि गठबंधन तो मतलब का यार होता है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने जेडीयू के साथ गठबंधन भी मतलब के लिए ही किया है. नीतीश कुमार अभी जनता द्वारा चुनी हुई सरकार नहीं चला रहे हैं बल्कि राज्यपाल के आशीर्वाद से उनकी सरकार चल रही है.’

पासवान का कहना है, ‘राजद से गठबंधन टूटने के बाद नीतीश को चुनावों के जरिए दोबारा जनादेश लेना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि भाजपा भी चाहती है कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन तोड़ लिया जाए.

पासवान ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो किसी बाहर के देश के साथ डील कर रहे हैं. उन्होंने विदेश नीति पर ध्यान लगाना शुरू कर दिया है. बिहार की जनता से उनका कोई सरोकार नहीं बचा है.’

संजय पासवान ने कहा की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें और इस बार भाजपा को मौका दिया जाए. यह पूछे जाने पर कि भाजपा की तरफ से आप किसे संभावित उम्मीदवार मानते हैं तो उन्होंने कहा इसका फैसला प्रतियोगिता और योग्यता के आधार पर किया जाए.

मामले में जेडीयू के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिप्रिंट से कहा, ‘पार्टी इस पर अपना बयान कल देगी.’

share & View comments