नई दिल्लीः ओम बिरला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटा से सांसद, लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
हाल ही में संपन्न आम चुनाव में बिड़ला ने कोटा संसदीय सीट से कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2.5 लाख से अधिक मतों से हराया है. प्रो-टेम्पल स्पीकर वीरेंद्र कुमार को राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाए जाने के एक दिन बाद अब नई जानकारी सामने आई है. इससे पहले 17वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र के दौरान 300 से अधिक सांसदों ने शपथ ली.
Sources: Om Birla, Bharatiya Janata Party (BJP) MP from Kota likely to be the NDA candidate for the post of Lok Sabha Speaker. pic.twitter.com/45Xg7Mrnoc
— ANI (@ANI) June 18, 2019
BJP MP Om Birla on being asked if he is NDA candidate for post the of Lok Sabha Speaker, as he leaves from the residence of BJP National Working President, J P Nadda: I have no information, I had just went to meet the Working President as a 'karyakarta'. pic.twitter.com/79L2bAUNgF
— ANI (@ANI) June 18, 2019
ओम बिरला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है. हम उन्हें चुनने के लिए कैबिनेट के बहुत आभारी हैं.’
वहीं सुमित्रा महाजन इससे पहले 16वीं लोकसभा की आखिरी स्पीकर थीं. महाजन ने पहले आम चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी और कहा था कि भाजपा इंदौर संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार का नाम लेने के लिए स्वतंत्र है.
एक प्रेस बयान में, इंदौर से आठ बार सांसद रह चुकीं महाजन ने कहा था कि फैसले के पीछे का कारण इंदौर सीट से भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा में देरी थी.
उसने कहा था, ‘बीजेपी ने इंदौर से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? निश्चित रूप से पार्टी को निर्णय लेने में थोड़ी हिचकिचाहट है. भले ही मैंने नेतृत्व के साथ लंबे समय से चर्चा की और निर्णय को पार्टी पर छोड़ दिया. ऐसा लगता है कि वे अब भी दुविधा में है. इसलिए, मैं घोषणा करती हूं कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी और पार्टी बिना किसी हिचकिचाहट के फैसला करने के लिए स्वतंत्र है.’