scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिअमित शाह ने जयंत चौधरी को चेताया- अखिलेश अपने चाचा, पिता की नहीं सुनते तो आपकी क्या सुनेंगे

अमित शाह ने जयंत चौधरी को चेताया- अखिलेश अपने चाचा, पिता की नहीं सुनते तो आपकी क्या सुनेंगे

अमित शाह ने कहा कि परसों प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था. जयंत जी को लगता है कि अगर सरकार बनेगी, तो अखिलेश बाबू उनकी सुनेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: अमित शाह गाजियाबाद के लोनी में बृहस्पतिवार को एक जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने जयंत चौधरी को अखिलेश यादव से सावधान रहने की अपील की. इसके अलावा शाह ने यूपी चुनाव में लगातार कानून एवं व्यवस्था को मुद्दा बनाए हुए हैं.

अमित शाह ने कहा, ‘परसों प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था. जयंत जी को लगता है कि अगर सरकार बनेगी, तो अखिलेश बाबू उनकी सुनेंगे. अरे! जयंत बाबू जो अपने पिताजी और चाचा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा.’

गौरतलब है कि अमित शाह बार-बार जयंत चौधरी को अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने दिल्ली में हुई 200 से ज्यादा जाटों की सभा में भी उनके लिए हमेशा भाजपा का दरवाजा खुला रहने की बात कही थी.

बता दें यूपी चुनाव 2022 के लिए सपा और आरएलडी ने गठबंधन किया है. अखिलेश जयंत मिलकर संयुक्त सभाएं भी कर रहे हैं. पहले दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी में चुनाव होना है, जहां किसान आंदोलन के कारण इस बार भाजपा की हालत कमजोर नजर आ रही है लिहाजा शाह, जयंत चौधरी को भाजपा शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

वहीं जयंत चौधरी ने भी कह दिया था कि ‘वह चवन्नी नहीं जो पलट जाएंगे. गठबंधन भाजपा को इस बार हराएगा.’

बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में इस बार भी मोदी जी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.’

शाह ने कहा, ‘कल अखिलेश बाबू यहां आए तो उनके गुंडों ने यहां तांडव किया है. मैं आज उनसे कहकर जाता हूं कि अपने आपे में रहिएगा, घर मे रहिएगा क्योंकि ये भाजपा की सरकार है.’

अमित शाह ने कहा कि, ‘हमने 2017 में कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ, हम यूपी में माफिया का नामोनिशान खत्म कर देंगे. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं को चुन-चुन कर यूपी से बाहर निकालने का काम किया है.’

गन्ना किसानों को बकाया भुगतान की बात कही

गन्ना किसानों के लिए भाजपा सरकार के काम को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. गन्ना किसानों को 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.

उन्होंने कहा कि रॉ शुगर के आयात पर ड्यूटी लगाकर, गन्ना किसानों को जल्दी भुगतान और बढ़ा दाम मिले इसकी व्यवस्था भाजपा सरकार ने किया है. इसके अतिरिक्त इथेनॉल के कारखाने लगाकर गन्ना कारखानों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.

मुलायम सिंह की सरकार में अयोध्या में कारसेवकों पर किए हमले का भी जिक्र शाह ने किया. उन्होंने कहा कि ‘अखिलेश बाबू पूरा उत्तर प्रदेश आज भी नहीं भूला है कि किस प्रकार से निर्दोष कारसेवकों पर गोली चलाने का काम सपा सरकार ने किया था.’

शाह ने आंकड़ों में बताया यूपी में कम हुआ अपराध

उन्होंने उत्तर प्रदेश अपराध में कमी के आंकड़े गिनाते हुए का कि, ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में डकैती में 70% की कमी हुई है. लूट में 69% कर कमी आई है, हत्या में 29% की, बलात्कार में 30% की और अपहरण में 35% की कमी हुई है.

भाजपा सरकार के काम को गिनाया

शाह ने कहा कि ‘सपा-बसपा के शासन में मां गंगा का जल बहुत अशुद्ध हो गया था. मैं जब पिछले कुंभ में गया था, तो मां गंगा में स्नान करके मन प्रसन्न हो गया. मां गंगा को स्वच्छ बनाने का काम योगी जी ने किया है. कुंभ को दुनिया भर में सम्मान दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.’

‘भाजपा सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है. गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए हैं. गरीबों को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 42 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का काम भाजपा सरकार ने किया है.’

share & View comments