scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावकर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका

पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लंबे मंथन के बाद मंगलवार रात 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी पारंपरिक शिगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनकी सरकार में मंत्री आर अशोक कनकपुरा सीट पर कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार और अन्य मंत्री वी सोमन्ना वरुणा विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को चुनौती देंगे.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की रविवार को बैठक होने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कई दौर की बैठक की और उसके बाद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया. सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए थे. अन्य बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए.

सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल आठ महिलाओं को जगह मिली है.

सिंह ने कहा कि सूची में पांच वकील, नौ चिकित्सक, तीन अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के नाम शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारी और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.

कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए प्रधान ने कहा कि नयी पीढ़ी का नेतृत्व तैयार करने के मकसद से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

बार-बार यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने कितने वर्तमान विधायकों को टिकट से वंचित किया है, उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में नयापन लाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है. एक बार जब इन सबकी घोषणा हो जाएगी तो आकलन किया जाएगा.’’

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहे जाने से अप्रसन्न पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की हुबली धारवाड़ (मध्य) सीट पर भाजपा ने किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.

प्रधान ने कहा कि उन्होंने शेट्टार से बात की है और उन्हें भरोसा है कि उन्हें मना लिया जाएगा.

येदियुरप्पा के पुत्र बी वाई विजयेंद्र अपने पिता की पारंपरिक सीट शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. ऐसी चर्चा थी कि पार्टी उन्हें वरुणा से भी उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि वरुणा से पार्टी ने सिद्धरमैया के खिलाफ वी सोमन्ना को उतारने का फैसला किया है. सोमन्ना चामराजनगर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. वह पहले वहीं से जीतते रहे हैं.

कांग्रेस के कद्दावर नेता शिवकुमार को कनकपुरा से चुनौती देने के लिए मैदान में उतारे गए मंत्री आर अशोक अपने पारंपरिक क्षेत्र पद्नाभनगर से भी चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा महासचिव सी टी रवि चिकमगलूर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे.

सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस धरातल पर नहीं है. वहां गुटबाजी है जबकि जनता दल (सेक्युलर) एक डूबता जहाज है.’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्य चुनावों के लिए पार्टी के सह-प्रभारी मनसुख मांडविया ने कहा, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची देखकर खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र का अनुसरण करते हुए, हाशिए पर रहने वाले, महिलाओं और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को अवसर दिया गया है. शुभकामनाएं.’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सूची गतिशील नए चेहरों और अनुभवी नेताओं का मिश्रण है. मुझे विश्वास है कि वे कर्नाटक की विकास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. डबल इंजन सरकार के साथ, कर्नाटक विकास, प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा.’’

चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है.

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.


यह भी पढ़ें: कोल प्रोजेक्ट से लेकर ‘गोपनीय’ बैठकों तक- पवार-अडाणी की दोस्ती और कैसे यह कांग्रेस की उलझने बढ़ाती रही है


share & View comments