scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकैलाश विजयवर्गीय ने कहा अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए, आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए, आकाश को कच्चा खिलाड़ी बताया

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को बैट से पीटने की घटना को बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया.

Text Size:

नई दिल्ली : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को बैट से पीटने की घटना को बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा आकाश जी और नगर निगम कमिश्नर दोनों ही कच्‍चे खिलाड़ी हैं. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था. लेकिन इसे बड़ा बनाया गया.

कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए. मुझे लगता है कि अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए. मैं इस घटना में इसकी कमी देखता हूं. ऐसी घटना दोबारा न हो, दोनों पक्षों को यह बात समझनी चाहिए. मैं एक बार पार्षद, मेयर और विभाग का मंत्री था. हम बारिश के दौरान हम किसी भी आवासीय इमारत को ध्‍वस्‍त नहीं करते हैं. मुझे यह जानकारी नहीं है कि ऐसा आदेश किसने जारी किया. यदि सरकार ने यह आदेश जारी किया तो यह उसकी गलती है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यदि किसी भवन को तोड़ा जा रहा है, तो वहां के निवासियों के लिए ‘धर्मशाला’ में रहने की व्यवस्था की जाती है. यह नगर निगम से दुस्साहस था. इस कार्रवाई के दौरान महिला स्टाफ और महिला पुलिस होनी चाहिए थी. यह अपरिपक्व कदम था. ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.

आपको बता दें विधायक आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने के बाद जेल भेज दिया गया था. भाजपा विधायक आकाश को रविवार को जेल से रिहा किया गया. आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत ने जमानत दी थी.

share & View comments