scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमराजनीतिनड्डा के OBC के अपमान वाले बयान पर बोले खड़गे, BJP मुख्य मुद्दे को दरकिनार करने के लिए ऐसा कर रही है

नड्डा के OBC के अपमान वाले बयान पर बोले खड़गे, BJP मुख्य मुद्दे को दरकिनार करने के लिए ऐसा कर रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हमसे ओबीसी एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रही है और उनके लिए लड़ी है.

Text Size:

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राहुल गांधी के मोदी सरनेम टिप्पणी को लेकर उन पर ओबीसी का अपमान करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दे को दरकिनार करने के लिए ऐसा कर रही है, हमारी पार्टी हमेशा ओबीसी, एससी एसटी व अल्पसंख्यकों के साथ रही है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘वे (बीजेपी) मुख्य मुद्दे से दरकिनार करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कांग्रेस हमसे ओबीसी एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रही है और उनके लिए लड़ी है.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाया है. नड्डा ने कहा कि राहुल ने राजनीतिक लाभ के लिए ओबीसी समाज का अपमान किया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है. अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया. उन्हें चोर कहा. समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुँचाई.’

वहीं, कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पर सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि मामले पर फैसले को लेकर बैठक कर रही है. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होने के लिए पहुंचे है. यह संसद के कांग्रेस संसदीय कार्यालय में हो रही है. इसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं.

राहुल पर मानहानि मामले में कांग्रेस ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग

कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में अपनी संचालन समिति के सदस्यों, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं और फ्रंटल संगठन प्रमुखों की एक तत्काल बैठक भी बुलाई है. पार्टी अध्यक्ष खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

एक दिन बाद जब सूरत की कोर्ट ने मानहानि मामले में दोषी ठहराया है और उन्हें 2 साल जेल की सजा सुनाई है, कांग्रेस ने आज बड़े पैमाने पर आंदोलन की योजना बनाई है. पार्टी ने कहा कि उसने इस मामले को लेकर बाकी पार्टियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने की योजना बनाई है.

कांग्रेस चालू बजट सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को उठाने की उम्मीद कर रही है.

कांग्रेस ने राहुल गांंधी को सजा के फैसले के खिलाफ भारी विरोध का आह्वान किया है जिसको लेकर विजय चौक पर भारी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पार्टी नेताओं और सांसदों की अपने आवास पर बैठक बुलाई, जहां विजय चौक पर एक प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया.

बृहस्पतिवार को सूरत की जिला अदालत ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई. इसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई और उनकी सजा को 30 दिन के लिए टाल दिया गया ताकि वह इस मामले में आगे अपील कर सकें.

सूरत जिला अदालत ने उस मामले में फैसला सुनाया जिसमें आरोप है कि राहुल ने कहा था कि ‘सभी चोर वही कैसे हैं जिनका सरनेम मोदी है.?’ इस बयान पर बीजेपी विधायक और पूर्व गुजरात के मंत्री पुरनेश मोदी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

गांधी ने मोदी सरनेम के बारे में कथित टिप्पणी कर्नाटक के कोलार में 2019 लोकसभा चुनाव दौरान एक रैली में की थी.

इस बीच, कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक गुजरात जिला अदालत के फैसले के परिणामस्वरूप राहुल गांधी एक सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट का 2013 का एक फैसला कहता है कि कोई भी सांसद या विधायक यदि उसे दो साल या उससे ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो वह अपनी सजा के समय से अयोग्य हो जाता है.

जिला अदालत के इस फैसले पर बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कांग्रेस के राज्यसभा संसाद जयराम रमेश ने कहा कि, ‘राहुल गांधी को सच बोलने और तानाशाह के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दंडित किया जा रहा है. रमेश ने यह भी कहा था कि देश का कानून राहुल गांधी को यह मौका देता है कि वह इसे आगे अपील कर सकें लिहाजा वह अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और वह डरने वाले नहीं हैं.’

बृहस्पतिवार को राजस्थान कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.

दोतासार ने कहा था कि, ‘हाईकोर्ट में अपील की जाएगी. पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी और उनकी विचारधारा के समर्थन में खड़े हैं.’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में दोषी पाए जाने पर बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा था कि उनका धर्म सच्चाई और अहिंसा पर टिका है.


यह भी पढ़ें : नीतीश के ‘लव-कुश’ वोट में सेंध, कलह पर लगाम- बिहार, राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा में BJP ने बदले प्रमुख


 

share & View comments