scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमेघालय में BJP का मैनिफेस्टो जारी, भूमिहीन किसानों को 3000 तो मछुआरों को 6000 रुपये सालाना देने का वादा

मेघालय में BJP का मैनिफेस्टो जारी, भूमिहीन किसानों को 3000 तो मछुआरों को 6000 रुपये सालाना देने का वादा

पार्टी के चुनावी संकल्पों को बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य, जो संस्कृति और परंपरा में समृद्ध है, उसकी क्षमता का आज तक उपयुक्त उपयोग नहीं किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया.

नड्डा ने ‘एम्पावर्ड मेघालय’ शीर्षक वाले घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि ‘एम’ का मतलब ‘मोदी फॉर मेघालय’ है.

पार्टी के चुनावी संकल्पों को बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य, जो संस्कृति और परंपरा में समृद्ध है, उसकी क्षमता का आज तक उपयुक्त उपयोग नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में काफी कुछ किया जाना है क्योंकि यहां विकास की काफी जरुरत है.

भ्रष्टाचार मुक्त मेघालय

जेपी नड्डा ने कहा, ‘भ्रष्टाचार भी एक प्रमुख मुद्दा है, जिसने मेघालय के विकास में बाधा उत्पन्न की है. भाजपा मजबूत शासन देकर भ्रष्टाचार मुक्त मेघालय की दिशा में काम करना चाहती है.’

नड्डा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक विशेष कार्यबल का भी गठन किया जाएगा.

भाजपा केंद्र की प्रमुख ‘किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये की पहले से आवंटित राशि में 2,000 रुपये जोड़कर लाभ बढ़ाएगी.


यह भी पढ़ें: BBC में IT की रेड दूसरे दिन भी जारी, केजरीवाल बोले – मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज़ दबाने के बराबर


मेगा मेघालय का विजन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें मेगा मेघालय के विजन को बढ़ाने की जरूरत है, हमें बड़ा सोचना होगा. अगर हम मेघालय को वैसा बनाना चाहते है जैसा हमने सोचा है, तो स्पीड, स्केल और स्किल सभी को एक साथ आना होगा.

नड्डा ने कहा, ‘महिला सशक्तीकरण के लिए, हमने अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए ‘का फन नोंगलैट’ योजना शुरू करने का वादा किया है. इस योजना का नाम खासी हिल्स के पहले स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है.’

उन्होंने कहा कि बालिका के जन्म पर परिवार को 50 हजार रुपये दिया जाएगा और बच्ची को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.’

मैनिफेस्टो के अनुसार ‘उज्ज्वला’ योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर भी दिया जायेगा.

रोजगार के अवसर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के सशक्तीकरण के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य में कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी.

नड्डा ने कहा, ‘अगर भाजपा सत्ता में आती है तो भूमिहीन किसानों को 3,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता और मछुआरों को 6,000 रुपये का वार्षिक अनुदान देने की योजना भी लागू की जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘विधवाओं और एकल माताओं को सशक्त बनाने के लिए हम एक सहायता योजना भी शुरू करेंगे, जिसके तहत सालाना 24,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.’

नड्डा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन भी दोगुनी की जाएगी, महिलाओं को भी आय सहायता प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा मेघालय को एक ‘शांतिपूर्ण, विकसित और समृद्ध’ राज्य बनाएगी.

मेघालय में 27 फरवरी को नागालैंड के साथ मतदान होगा. त्रिपुरा सहित दो मार्च को मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें: ‘BJP रिपोर्ट कार्ड में विश्वास करती है’, जेपी नड्डा ने नागालैंड में जारी किया मेनिफेस्टो


share & View comments