scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'भाजपा जीत रही है', प्रशांत किशोर बोले- चैट में इस लाइन का फायदा उठा रही BJP, पूरा ऑडियो जारी हो

‘भाजपा जीत रही है’, प्रशांत किशोर बोले- चैट में इस लाइन का फायदा उठा रही BJP, पूरा ऑडियो जारी हो

प्रशांत किशोर ने चैट से चुनिंदा टिप्पणियों को चुनने और बातों को गलत तरीके से पेश करने के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया.

Text Size:

नई दिल्ली: ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कथित तौर पर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षणों से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होने वाली है. भाजपा ने यह दावा शनिवार को किया क्योंकि उसने इनवाइट-ओनली चैट ऐप क्लब हाउस पर किशोर की टिप्पणियों की कथित ऑडियो क्लिप जारी की, जहां उन्होंने चुनिंदा पत्रकारों के साथ सार्वजनिक बातचीत की थी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने चार ऑडियो क्लिप को कई ट्वीट्स जारी करके किया.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘क्लब हाउस पर सार्वजनिक बातचीत में ममता बनर्जी के चुनाव रणनीतिकार मानते हैं कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी बीजेपी जीत रही है. वोट, मोदी को मिल रहा है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, अनुसूचित जाति (पश्चिम बंगाल की आबादी का 27%), मटुआ लोग सभी भाजपा को वोट दे रहे हैं!

हालांकि, किशोर ने चैट से चुनिंदा टिप्पणियों को चुनने और बातों को गलत तरीके से पेश करने के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया.

यह ऑडियो क्लिप बीजेपी के कई अन्य नेताओं द्वारा तब शेयर की जा रही है जिस दिन कुल 294 विधानसभा सीटों में से 44 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

क्लिप्स में क्या सुना जा सकता है?
भाजपा द्वारा जारी क्लिप्स में किशोर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पश्चिम बंगाल में बढ़ती जा रही है. उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि मोदी हिंदी भाषी समुदाय के बीच लोकप्रिय हैं; और यह कि मटुआ समुदाय भी भाजपा के लिए मतदान करेगा, हालांकि ‘एकजुट होकर नहीं’ जैसा कि उन्होंने 2019 में किया था.

हालांकि सत्तारूढ़ टीएमसी के लिए चुनावी रणनीतिकार यह कहते हुए भी सुने जा सकते हैं कि भाजपा के मतदाता पार्टी के समर्थन में ज्यादा मुखर हैं और वामदलों में से भी कुछ चाहते हैं कि भाजपा सत्ता में आए ताकि वे ‘अपना कारोबार’ चलाते रहें, यही वजह है कि ‘बहुमत’ की धारणा को बनाया जा रहा है.

भाजपा इन क्लिप्स को अपनी जीत के लिए टीएमसी के कबूलनामें के तौर पर शेयर कर रही है.

मालवीय ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार द्वारा एक और स्पष्ट स्वीकृति के मुताबिक- वामदल, कांग्रेस और टीएमसी ने मिलकर पिछले 20 सालों तक मुसलमानों का तुष्टीकरण किया है. परिणाम? इससे जमीनी स्तर पर विरोध का भाव पैदा हो गया. मालवीय ने एक और ट्वीट में कहा कि वक्ताओं को इस बात का अहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!’

जारी क्लिप्स में किशोर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी के एक ‘खास छवि’ को बनाया गया है हालांकि, इसका विस्तार अलग अलग हो सकता है.

पत्रकारों का कहना है कि बातचीत को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
क्लब हाउस चैट का हिस्सा रहे कई पत्रकारों ने किशोर का बचाव करते हुए कहा कि बातचीत भाजपा के उद्देश्य के अनुरूप ‘तोड़-मरोड़’ कर पेश की गई है.

पत्रकार गार्गी रावत ने कहा, ‘लोगों ने बंगाल चुनावों के बारे में एक लंबी चौड़ी चैट का एक छोटा सा हिस्सा निकाल लिया है, और इसे अपने उद्देश्य के अनुसार तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. प्रशांत किशोर ने हालांकि कहा कि वह 3 चरणों के बाद बंगाल के बारे में और भी आश्वस्त हैं.

 

 


यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में कथित तौर पर CISF ने चलाई गोलियां, चार लोगों की मौत


 

share & View comments