scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमराजनीतिExit poll में यूपी, मणिपुर में बीजेपी; पंजाब में आप की सरकार और उत्तराखंड, गोवा में कड़े मुकाबले का अनुमान

Exit poll में यूपी, मणिपुर में बीजेपी; पंजाब में आप की सरकार और उत्तराखंड, गोवा में कड़े मुकाबले का अनुमान

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को शुरू हुए थे जिनके लिए कई चरणों में हुई वोटिंग सोमवार को खत्म हो गईं.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को कई एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. हालांकि इस बार 2017 के मुकाबले उसे कम सीटें मिल सकती हैं. चार पोल ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगभग 230 सीटें दी हैं. वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 150 से नीचे रहने की संभावना है.

एग्जिट पोल में उत्तराखंड और गोवा में करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस बहुत मामूली बढ़त से आमने-सामने होंगी.

वहीं, पोल के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी 60 में से लगभग आधी सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आ सकती है और कांग्रेस 15 से कम सीटें जीतेगी.

मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स:

उत्तर प्रदेश (403): बीजेपी 232, एसपी 150-165, कांग्रेस 2-6, बीएसपी 5-15, अन्य 2-6

पंजाब (117): आप 68, कांग्रेस 27, बीजेपी 3, अकाली 17

उत्तराखंड (70): बीजेपी 35, कांग्रेस 32, आप 1

वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के अनुमान हैं.

इंडिया टुडे रूझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) को 41 फीसदी वोटों के साथ 76 से 90 सीटें मिलने की संभावना है. पंजाब में कांग्रेस की सरकार जाने का अनुमान लगाया गया है. पोल की मानें तो कांग्रेस को महज 28 फीसदी वोट और 19-31 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) को सिर्फ 7 प्रतिशत वोट तक सिमटने का अनुमान लगाया है जिसे सिर्फ 1 से 4 सीटें मिल सकती है. इसके साथ ही अकाली दल को 7 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.

उधर, एबीपी न्यूज – सीवोटर के अनुसार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 51-61 सीटों के साथ बहुमत से सरकार बनाएगी. एबीपी के रूझानों में आप को 39% पर सबसे अधिक वोट शेयर का अनुमान है, इसके बाद कांग्रेस 26.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

पोल के मुताबिक, 2017 के परिणामों की तुलना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो दिया है. वहीं अकाली दल, जिसे पहले के मुकाबले इस बार 5 प्रतिशत वोटों का नुकसान हो सकता है. उसे इस चुनाव में 20.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. एबीपी के रूझानों में बीजेपी महज 07-13 सीटों पर सिमटी हुई नजर आई. अन्य को 1 से 05 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि ‘अगले 5 सालों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश ईवीएम में बंद है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे.’

वहीं, कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पंजाब में आप के सरकार बनाने वाले एग्जिट पोल के बारे में कहा कि ‘चलो बस 3 दिन और प्रतीक्षा करें क्योंकि 10 मार्च को स्थिति साफ हो जाएगी.’

वहीं उत्तराखंड में इंडिया टुडे -एक्सिस माई इंडिया ने उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 सीटें, कांग्रेस को 20-30 सीटें और बीएसपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

बीजेपी उत्तराखंड में कुल मतदान का 44 फीसदी वोट हासिल करने का अनुमान है. उसके बाद कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं. उधर, बीएसपी को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, आप सहित अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ‘सभी एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. कुछ 45 सीटें दिखा रहे हैं, कुछ 47 सीटें लेकिन मेरा मानना ​​है कि अंतिम परिणाम आने पर और सीटें होंगी. उत्तराखंड के लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम सरकार बनाएंगे.’

2017 में बीजेपी उत्तराखंड में कुल मतदान में से 46.51 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रही थी. जबकि कांग्रेस को 33.49 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बीच, मायावती की बीएसपी ने उत्तराखंड में कुल मतदान का 6.98 प्रतिशत वोट हासिल किया था.

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को शुरू हुए थे जिनके लिए कई चरणों में हुई वोटिंग सोमवार को खत्म हो गईं. यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में और मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. वहीं, पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए, उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा और गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की चुनौती: आजतक कोई भी रीजनल पार्टी BJP सरकार को कभी भी चुनाव में कुर्सी से उतार नहीं पाई


share & View comments