scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिगोवा चुनाव पर BJP की नजर- तेजस्वी सूर्या ने मुस्लिमों, इसाइयों से 'धर्म परिवर्तन' की अपील वापस ली

गोवा चुनाव पर BJP की नजर- तेजस्वी सूर्या ने मुस्लिमों, इसाइयों से ‘धर्म परिवर्तन’ की अपील वापस ली

भाजपा की युवा शाखा के अध्यक्ष ने हिंदू मठों से मुसलमानों और ईसाइयों के हिंदू धर्म में पुनः धर्मांतरण (घर वापसी) के लिए एक वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया था.

Text Size:

बेंगलुरु: बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस्लाम और ईसाई धर्म को लक्ष्य कर की गयी अपनी विवादास्पद टिप्पणी वापस ले ली है.

भाजपा की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने शनिवार को कर्नाटक के उडुपी में दिए गए भाषण में सभी ‘अब्राहमिक धर्मों’ पर हमला किया था और लोगों से आग्रह किया था कि अन्य धर्मों को अपनाने के लिए ‘हिंदू धर्म’ छोड़ने वाले सभी ‘हिंदुओं’ को ‘पुनर्स्थापित’ किया जाए. उन्होंने हिंदू मठों से मुसलमानों और ईसाइयों के हिंदू धर्म में पुनः धर्मांतरण के लिए एक वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने को भी कहा था.

हालांकि इस बयान के दो दिन बाद ही उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली और सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि उनके भाषण में शामिल ‘कुछ बयानों’ से एक ऐसा विवाद पैदा हुआ था जिसे टाला जा सकता है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मैंने ‘भारत में हिंदू पुनरुद्धार’ विषय पर बात की थी. मेरे भाषण के कुछ बयानों ने खेदजनक रूप से एक टाला जा सकने वाला विवाद पैदा कर दिया है. इसलिए मैं बिना शर्त इसे बयान को वापस लेता हूं.

तेजस्वी सूर्या के लिए इस तरह का कदम अस्वाभाविक लगता है, क्योंकि विवादों से अपना नाम जोड़े जाना उनके लिए कोई नई बात नहीं है, फिर भी उन्होंने पूर्व में कभी भी अपने सांप्रदायिक रंगत वाले अपने बयानों से पीछे हटने का काम नहीं किया है.

इस बारे में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया कि इन टिप्पणियों को वापस लेने का कारण यह था कि ‘गोवा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं’. नेता ने कहा कि पार्टी एक ऐसे राज्य जहां ईसाई समुदाय के पास चुनावी परिणाम बदलने का माद्दा है, में चुनावों से पहले कोई अनावश्यक विवाद नहीं चाहती है. इस नेता ने कहा कि बयान को वापस लेने का आदेश ‘ऊपर’ से आया है. उन्होंने जो कहा वह सही है, लेकिन उन्होंने जिस तरीके से यह सब कहा, वह कतई सही नहीं है

सूर्या से फोन पर और टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से संपर्क करने के प्रयासों का इस खबर के प्रकाशित होने तक कोई जवाब नहीं आया था.


यह भी पढ़े: वरुण गांधी बोले- रात में कर्फ्यू लगाना, दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना सामान्य जनमानस की समझ से परे है


‘मंदिरों और मठों के लिए वार्षिक लक्ष्य हो, पाकिस्तानियों को भी परिवर्तित करें’

शनिवार को उडुपी श्रीकृष्ण मठ में दिए गए अपने भाषण में, भाजपा सांसद ने मांग की थी कि पाकिस्तानी मुसलमानों को भी हिंदू धर्म में परिवर्तित किया जाना चाहिए.

सूर्य ने वहां जमा हुए लोगों से कहा था, ‘हमें बड़े सपने देखने चाहिए. यह न केवल हमारे घरों के आस-पास के मुसलमानों और ईसाइयों को, बल्कि आज के पाकिस्तान में रह रहे मुसलमानों को भी हिंदू धर्म में वापस लाने का है. यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.’

रविवार को दिए गए उनके इस भाषण के कुछ अंश वायरल हो गए थे और जहां उनके समर्थकों ने उनका उत्साहवर्धन किया, वहीँ विपक्षी नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया.

सूर्या ने कहा था, ‘सभी मंदिरों और मठों को (दूसरे धर्मों के) लोगों को वापस लाने के लिए एक वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. त्योहार के दिनों में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए,

उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं के लिए एकमात्र विकल्प उन सभी हिंदुओं को वापस लाना है, जिन्होंने विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक और आर्थिक कारणों से पिछले वर्षों में हिंदू धर्म छोड़ दिया है. इस विसंगति को दूर करने का एक ही उपाय है. अन्य धर्मों में परिवर्तित होने वाले सभी लोगों को वापस हिंदू धर्म में लाया जाना चाहिए.’

सूर्या ने हिन्दुओं के राजनीतिक नेतृत्व पर हिंदू आबादी के बीच जागरूकता पैदा करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, हिंदू राजनीतिक नेतृत्व हिंदुओं के भीतर हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों और अब्राहमिक धर्मों के बीच के अंतर को सही तरीके से नहीं समझा पाने के लिए जिम्मेदार है. इतने सालों में किसी भी हिंदू राजनीतिक नेता ने इस बारे में जागरूकता पैदा नहीं होने दी.‘

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़े: चंडीगढ़ DSP ने सिद्धू को दिया अवमानना का नोटिस, कहा था कि MLA से ‘पुलिस की पैंट गीली हो जाती है’


share & View comments