scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति2022 के चुनाव में हार के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए राजीव बिंदल

2022 के चुनाव में हार के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए राजीव बिंदल

भाजपा ने रविवार को अपने दिल्ली महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष पवन राणा के पदों की अदला-बदली की.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच बार के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को पार्टी ने अदला बदली कर हिमाचल प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है – पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी में यह बदलाव पिछले नवंबर में विधानसभा चुनावों में पहाड़ी राज्य में अपने नुकसान के बाद किया है.

बिंदल, जो हिमाचल के सोलन से आते हैं और इससे पहले 2018 से 2020 में इस्तीफा देने तक हिमाचल भाजपा प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी विश्वासपात्र हैं और सुरेश कुमार कश्यप को रिप्लेस किया है.

रविवार को किए गए अन्य बदलावों में, भाजपा ने अपने दिल्ली महासचिव (संगठन) सिद्धार्थन के पदों की अदला-बदली अपने हिमाचल प्रदेश समकक्ष, पवन राणा के साथ की थी.

पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि स्थानीय चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार हार के बाद हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व में बदलाव की जरूरत थी. पार्टी न केवल कांग्रेस से विधानसभा चुनाव हार गई, बल्कि 2021 के मंडी लोकसभा उपचुनाव और पालमपुर और सोलन में निकाय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा.

पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “चूंकि पवन राणा लंबे समय तक महासचिव रहे, इसलिए उन्होंने बढ़त हासिल की और टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाई.”

पार्टी में यह बदलाव दिल्ली स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की हार के बाद किया गया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिसंबर 2022 में दिल्ली नगरपालिका चुनावों में जीत हासिल की.

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि राणा और सिद्धार्थन की पोस्टिंग में बदलाव दंडात्मक नहीं हैं और दोनों पदों की अदला-बदली उनकी संबंधित इकाइयों में “चुनौतियों” का सामना करने के लिए की गई थी.

दोनों नेताओं को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष के करीबी बताए जा रहे हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: यूपी से कर्नाटक, राजस्थान से नागालैंड तक— मोदी को तीसरी बार जिताने के लिए अमित शाह कर रहे हैं कठिन तप


share & View comments