scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति‘BJP ने G20 को हाईजैक कर लिया है’, महबूबा मुफ्ती का दावा- धारा 370 वापस होने तक नहीं लड़ेंगी चुनाव

‘BJP ने G20 को हाईजैक कर लिया है’, महबूबा मुफ्ती का दावा- धारा 370 वापस होने तक नहीं लड़ेंगी चुनाव

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में दावा किया कि बीजेपी ने G20 को हाईजैक कर लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जबतक धारा 370 दोबारा बहाल नहीं किया जाता, तबतक वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर G20 को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, “G20 की अध्यक्षता देश के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे हाईजैक कर लिया है. बीजेपी ने G20 के ‘लोगो’ को कमल में बदल दिया है. ‘लोगो’ को देश के साथ संबंधित होना चाहिए था, किसी पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ नहीं.”

 उन्होंने कहा, “सार्क संगठन हमारे देश के नेतृत्व को स्थापित करेगा. यह हमारी प्रतिष्ठा बढाएगा, लेकिन सार्क शिखर सम्मेलन क्यों नहीं होता है?”

बता दें कि साल 2013 के G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. भारत इस साल G20 का अध्यक्ष भी है. भारत ने अपनी G20 अध्यक्षता के तहत अतिथि देशों के रूप में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है.

धारा 370 वापस नहीं मिला तो नहीं लडूंगी चुनाव

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, जबतक राज्य को धारा 370 वापस नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, “मुझे निकट भविष्य में राज्य में विधानसभा चुनाव होते नहीं दिख रहे हैं. सरकार राज्य में चुनाव नहीं करवाना चाहती है. जब तक राज्य में धारा 370 वापस लागू नहीं किया जाता है तबतक मैं चुनाव नहीं लडूंगी.”

बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को बांट भी दिया था. अब दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा है, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है. उस वक्त सरकार ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में हालात ठीक होने के बाद सरकार विधानसभा का चुनाव कराएगी.


यह भी पढ़ें: ‘अब हमारी शक्ति बढ़ रही है’, G7 शिखर सम्मेलन में बोले ज़ेलेंस्की- लोकतंत्र बचाने के लिए और मदद चाहिए


share & View comments