नई दिल्ली: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर टिकट के बदले पैसे लेने का एक मामला सामने आया है.
बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले आनंद हुड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर कथित तौर पर सौदे के तहत 50 लाख रुपये लेने के बाद फतेहपुर सीट से टिकट देने के अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया है.
हुडा और बीजेपी के विस्तारक बताए जा रहे राज चौधरी के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को चोर-चोर कहते सुनाई दे रहे हैं.
क्लिप में हुड्डा ने आरोप लगाया कि चौधरी ने उनसे एक SUV बुक कराई और बीजेपी महासचिव (संगठन) चंद्रशेखर और राजस्थान बीजेपी के विशेष संपर्क प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक सोमकांत शर्मा के नाम पर नकदी ली.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में भी वह यही आरोप दोहराते सुनाई दे रहे हैं. दिप्रिंट ऑडियो और वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता.
हालांकि, राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया है.
भारद्वाज ने कहा कि चौधरी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं और उनका बीजेपी से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “वह (चौधरी) किसी भी तरह से टिकट पाने में मदद नहीं कर सकते. कांग्रेस चुनाव हार रही है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. यह दो व्यक्तियों के बीच का मामला है और बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.”
प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि हुड्डा किसी भी बीजेपी नेता के संपर्क में नहीं थे और इसलिए उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का सवाल ही नहीं उठता.
दिप्रिंट ने बीजेपी नेता सोमकांत शर्मा से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि वह आनंद हुडा या राज चौधरी को नहीं जानते. उन्होंने कहा, “उनसे कभी कोई बातचीत या मुलाक़ात नहीं हुई. यह मेरे खिलाफ कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है और अगर जरूरत पड़ी तो मैं मानहानि का मुकदमा भी करूंगा. बीजेपी में टिकट नहीं बिकते. हमारे पास एक स्पष्ट प्रणाली है और टिकट वितरण व्यवस्थित तरीके से किया जाता है.”
इस बीच, राज चौधरी ने मनी भास्कर को बताया कि उन्होंने जयपुर के शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन में हुडा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हुडा ने उनसे 4.5 लाख रुपये उधार लिए थे और वापस देने से इनकार कर रहे थे.
दिप्रिंट ने इस विषय पर टिप्पणी के लिए चन्द्रशेखर से संपर्क किया है, लेकिन उनकी ओर से अबतक कोई उत्तर नहीं मिला. उत्तर मिलने पर रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.
संयोग से, फ़तेहपुर में बीजेपी के लिए सब कुछ ठीक नहीं है क्योंकि कार्यकर्ताओं का एक वर्ग निर्वाचन क्षेत्र में “बाहरी व्यक्ति” को थोपने के पार्टी के फैसले से नाराज़ है. बीजेपी ने फ़तेहपुर से श्रवण चौधरी को मैदान में उतारा है.
(संपादनः ऋषभ राज)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढ़ें: ‘मैं सीएम नहीं रहना चाहता’, गहलोत बोले- मुख्यमंत्री पद मुझे छोड़ नहीं रहा और शायद छोड़ेगा भी नहीं