कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के काम में हस्तक्षेप कर रही हैं. ईडी पश्चिम बंगाल के कोयला तस्करी सिंडिकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है.
भाजपा की बंगाल इकाई ने ईडी की चल रही तलाशी के दौरान ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी वैध जांच प्रक्रिया को राजनीतिक रंग देने या संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश से संस्थाओं और कानून के राज पर जनता का भरोसा कमजोर होता है.
अधिकारी ने यह टिप्पणी उस संदर्भ में की, जब ईडी की तलाशी के दौरान ममता बनर्जी पहले आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और बाद में साल्ट लेक स्थित टीएमसी के चुनाव सलाहकार के मुख्य कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी टीएमसी से जुड़े आंतरिक दस्तावेज, हार्ड डिस्क और संवेदनशील डिजिटल डेटा जब्त करने की कोशिश कर रही है.
तलाशी के दौरान ममता बनर्जी को जैन के आवास से कागजी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा, जिनमें हार्ड डिस्क और एक लैपटॉप शामिल थे, बाहर ले जाते देखा गया. साल्ट लेक स्थित आई-पैक कार्यालय पर छापे के दौरान अधिकारी मुख्यमंत्री की गाड़ी में भी दस्तावेज ले जाते दिखे.
अधिकारी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ने किसी केंद्रीय एजेंसी के काम में हस्तक्षेप किया है. उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से मुख्यमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
भाजपा की बंगाल इकाई ने कहा कि ईडी की तलाशी सबूतों के आधार पर की जा रही है और इसका किसी चुनाव या राजनीतिक दल के कार्यालय से कोई संबंध नहीं है. पार्टी ने कहा कि कानून को तथ्यों और सबूतों के आधार पर स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ है
