scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'राहुल की राजनीति है हम जीतेंगे तो लोकतंत्र ठीक है, हम हारेंगे तो लोकतंत्र खराब', रविशंकर का राहुल पर पलटवार

‘राहुल की राजनीति है हम जीतेंगे तो लोकतंत्र ठीक है, हम हारेंगे तो लोकतंत्र खराब’, रविशंकर का राहुल पर पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कानून है कि दो साल की सजा होगी तो आप तुरंत संसद से डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट यह बात कह चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल का ‘मोदी सरनेम’ वाला बयान अगर उन्होंने सोच समझकर कहा था तो भाजपा मानती है कि राहुल ने पिछड़ों का अपमान किया है. भाजपा पूरे देश में राहुल के बयान के खिलाफ आंदोलन करेगी राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं. राहुल पर जो केस दर्ज सूरत में हुआ उनके पास बड़े-बड़े वकीलों की फौज है. राज्यसभा और लोकसभा में बड़े बड़े वकील हैं. आखिर क्यों राहुल के मामले में वे लोग सूरत कोर्ट में नहीं गए.

प्रसाद बोले, “आज राहुल ने फिर एक झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ गलत नहीं बोला. राहुल की राजनीति बहुत सीधी है. हम जीतेंगे तो लोकतंत्र ठीक है, हम हारेंगे तो लोकतंत्र खराब है. हम जीतेंगे तो चुनाव आयोग ठीक है, हम हारेंगे तो चुनाव आयोग गलत है. हमारे पक्ष में फैसला आएगा तो न्यायालय ठीक है, हमारे पक्ष में नहीं तो न्यायालय खराब है.”

उन्होंने आगे कहा, मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से आती है. आलोचना का अधिकार, गाली देने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है. राहुल ने समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है. अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है. कोर्ट ने जब राहुल गांधी को माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया.

क्या राहुल नाखून कटाकर शहीद बनने की कोशिश कर रहे है

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कानून है कि दो साल की सजा होगी तो आप तुरंत संसद से डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट यह बात कह चुका है. तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल के मामले में स्टे हासिल करने की कोशिश नहीं की गई.

उन्होंने आगे कहा, क्या यह नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश की गई है. यह जो पूरा प्रकरण है, यह सब सोची-समझी रणनीति है कि राहुल को बलिदानी बताओ और कर्नाटक चुनाव में इसका फायदा लो. राहुल को पीड़ित दिखाओ और कांग्रेस बचाओ. इसका जवाब तो आपको देना पड़ेगा. आपके दोषी ठहराए जाने के बाद आपके लिए वकीलों की फौज ने स्टे की कोशिश क्यों नहीं की. अगर देश में सबके लिए एक ही कानून है तो क्या आपके लिए अलग से कानून बनेगा.

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में अपमानजनक टिप्पणी की थी. दिल्ली में गांधी के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिये गुजरात की एक अदालत द्वारा गांधी की दोषसिद्धि के खिलाफ फैसले पर तत्काल रोक लगवाने के लिए अपने वकीलों को काम में नहीं लगाया.

देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है- राहुल 

गौरतलब है कि, संसद की सदस्यता जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा जिसके कारण मुझे हटाने की साजिश रची गई.’

राहुल ने कहा कि बीजेपी वाले माफी मांगने को कहते हैं, लेकिन मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी माफी नहीं मांगते.


यह भी पढ़ें: ‘मैंने PM की आंखों में डर देखा है’, बोले राहुल गांधी- सावरकर नहीं हूं, गांधी कभी माफी नहीं मांगते


share & View comments