scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीति'उनका ध्यान केवल अपने दो-तीन मित्रों की मदद करने पर केंद्रित है', राहुल का BJP पर निशाना

‘उनका ध्यान केवल अपने दो-तीन मित्रों की मदद करने पर केंद्रित है’, राहुल का BJP पर निशाना

गांधी ने कहा कि कर्नाटक और पूरे भारत में किसानों के साथ बातचीत से उन्हें ‘‘भ्रष्ट भाजपा शासन के चलते उनके लिए उत्पन्न दिक्कतों के बारे में जानकारी मिली, जिसका ध्यान केवल अपने दो-तीन मित्रों की मदद करने पर केंद्रित है.’’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यह कहते हुए किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों तक पहुंच बनाने का प्रयास किया कि उनकी पार्टी सभी के लिए समृद्धि लाने वाली कहानी लिखने के लिए प्रतिबद्ध है.

बेलगावी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत में गांधी ने कहा कि भारत की प्रगति उसके किसानों, मजदूरों और छोटे व्यवसायों की प्रगति पर निर्भर करती है.

गांधी ने कहा कि कर्नाटक और पूरे भारत में किसानों के साथ बातचीत से उन्हें ‘‘भ्रष्ट भाजपा शासन के चलते उनके लिए उत्पन्न दिक्कतों के बारे में जानकारी मिली, जिसका ध्यान केवल अपने दो-तीन मित्रों की मदद करने पर केंद्रित है.’’

उन्होंने कहा कि किसानों और छोटे व्यवसायियों को संरक्षित और सशक्त किया जाना चाहिए, न कि ‘‘भाजपा की जीएसटी जैसी त्रुटिपूर्ण नीतियों’’ के चलते उन्हें निशाना बनाया जाना चाहिए.

गांधी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी विकास की ऐसी कहानी लिखने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सभी के लिए समृद्धि लाए.’

दस मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर आए गांधी ने कहा, ‘‘कर्नाटक यह बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.’’

बता दें की इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आजादी के बाद गांवों के साथ सौतेला व्यवहार करने और उनका भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया था.

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का डिजिटल तरीके से उद्घाटन, शिलान्यास करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने स्थिति को बदल दिया है और पंचायतों को भरपूर अनुदान दिया है.


यह भी पढ़ें: ‘JP आंदोलन की तरह बिहार से हो BJP को 0 करने की तैयारी’, नीतीश से मुलाकात पर बोलीं ममता- मेरी एक ही अपील


सौतेला व्यवहार

मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा समय तक सरकार चलाई, उसने ही गांव के लोगों का भरोसा तोड़ दिया. गांव में रहने वाले लोगों, सड़कों, भंडार के स्थानों, स्कूलों ,बिजली, अर्थव्यवस्था सभी को कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी प्राथमिकता में सबसे नीचे की पायदान पर रखा गया. देश की आधी से ज्यादा आबादी जिन गांवों में रहती है, उन गांवों के साथ इस तरह सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पहले की सरकारें गांवों के लिए पैसा खर्च करने में हिचकिचाती थीं क्योंकि वे वोट बैंक नहीं थे, इसलिए उनकी उपेक्षा की गई. कई राजनीतिक दल गांव के लोगों को बांट कर अपनी दुकान चला रहे थे.’’

मोदी ने कहा कि भाजपा ने गांवों के साथ हुए इस अन्याय को खत्म किया है और उनके विकास के लिए तिजोरी खोल दी है.

उन्होंने छिंदवाड़ा में विकास की कमी के बारे में बोलते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि दोष कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2014 के बाद से हमने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. आज उसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की ग्राम पंचायतें गांव के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं.’’

उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों पर पंचायत व्यवस्था को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जो व्यवस्था सैकड़ों साल से थी उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया. पूज्य बापू (महात्मा गांधी) कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना कर दिया.’’


यह भी पढ़ें: बेंगलुरु इस चुनाव में इंफ्रास्ट्रक्चर के ढहने, ग्रीन कवर के घटने जैसे पुराने मुद्दों पर कर सकता है वोट


 

share & View comments