scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पीएम मोदी ने भारत के राजनीतिक कल्चर को बदल दिया है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पीएम मोदी ने भारत के राजनीतिक कल्चर को बदल दिया है

नड्डा ने कहा, "मोदी जी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. मैं युवाओं से देश के कोने-कोने में जाने और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलाव के बारे में सभी को बताने की अपील करता हूं.'

Text Size:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि भारत गलत गुणों से जुड़ा था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. जेपी नड्डा तमिलनाडु में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राष्ट्रीय युवा संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, “मोदी जी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है. मैं युवाओं से देश के कोने-कोने में जाने और पीएम मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलाव के बारे में सभी को बताने की अपील करता हूं.’

उन्होंने कहा,’2014 से पहले, हमारा देश सबसे भ्रष्ट, नीतिगत पक्षाघात, पिछड़ा, घुटनों के बल चलने वाला देश था, ये भारत को दी गई विशेषताएँ थीं. आज, हमारे देश ने एक महान परिवर्तन को अपनाया है. पीएम मोदी के तहत, भारत अग्रणी देशों में से एक है. दुनिया को दिशा देने वाले देश.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से राष्ट्रीय मामलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं से मिलकर खुशी हो रही है. मैं तेजस्वी सूर्य और भारतीय जनता युवा मोर्चा को इस राष्ट्रीय युवा संसद के लिए बधाई देता हूं. इस युवा संसद के माध्यम से देश के मामलों में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी.’

उन्होंने तमिलनाडु को समृद्ध इतिहास की महान भूमि और सबसे पुरानी भाषा भी कहा. नड्डा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि यह महान पहल यहां से शुरू हुई. विशेष रूप से, तमिलनाडु समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत की एक महान भूमि है. यह मंदिरों, वेदों और परंपराओं की भूमि है. यह सबसे पुरानी भाषा के लिए जाना जाने वाला राज्य है.’

भाजपा अध्यक्ष ने युवा ऊर्जा को दिशा देने के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम युवा ऊर्जा को चैनलाइज करें, लोगों की आवाज और सामूहिक ज्ञान को उचित महत्व दें, प्रत्येक आवाज का सम्मान करके एक परिपक्व लोकतंत्र का हिस्सा बनें.”

नड्डा ने आगे नेशनल एयर स्पोर्ट पॉलिसी 2022 को विजन के साथ एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022 एक और महत्वपूर्ण बात है. यह भारत में एक सुरक्षित, सस्ती, सुलभ, सुखद और टिकाऊ हवाई खेल पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करके 2030 तक भारत को शीर्ष खेल राष्ट्रों में से एक बनाने की दृष्टि रखता है.’


यह भी पढ़ेंः इंडिया को पहले भी मिल चुका है ऑस्कर, लेकिन इस बार बात कुछ और है


share & View comments