scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिविपक्ष के वोटों में बंटवारे से BJP को UP मेयर चुनाव में कैसे मदद मिली. निकाय चुनाव में BSP की सबसे बड़ी हार

विपक्ष के वोटों में बंटवारे से BJP को UP मेयर चुनाव में कैसे मदद मिली. निकाय चुनाव में BSP की सबसे बड़ी हार

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि भाजपा को अपने आक्रामक अभियान जैसे कारकों के कारण भी फायदा हुआ. इस बीच, बसपा और सपा एक-दूसरे पर भाजपा की चोरी छुपे मदद करने का आरोप लगा रहे हैं.

Text Size:

लखनऊ: इस महीने उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में विपक्षी मतों के बंटवारे के कारण बीजेपी ने कम से कम 3 मेयर की सीटें जीतीं, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) आपस में भिड़ गई थीं, जिसका फायदा नए खिलाड़ी को भी हुआ.

13 मई के परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि बसपा प्रमुख मायावती को सबसे अधिक नुकसान हुआ – पार्टी ने न केवल अलीगढ़ और मेरठ में अपनी दो महापौर सीटें खो दीं, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में जीती गई सीटों की संख्या भी 2017 की तुलना में काफी कम है .

लाभ भाजपा को तब मिला जब मेयर, नगरसेवक, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत सदस्य चुनावों में जीती गई सीटों की संख्या और प्रतिशत की बात आई.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे नए खिलाड़ियों ने भी छह साल पहले की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है.

2017 में, बीजेपी ने 16 मेयर सीटों में से 14 पर जीत हासिल की, जबकि विजयी नगर निगम पार्षदों में 45.85 प्रतिशत, नगर पालिका अध्यक्षों में 35.35 प्रतिशत, नगर पालिका पार्षदों में 17.54 प्रतिशत, नगर पंचायत अध्यक्षों में 22.83 प्रतिशत और 12.22 प्रतिशत सीटें नगर पंचायत सदस्य की थीं.

इसने न केवल सभी 17 मेयर सीटें जीतीं [इस साल एक सीट जोड़ी गई], लेकिन नगर निगम पार्षदों के लिए इसका प्रतिशत बढ़कर 57.25 प्रतिशत और नगर पालिका अध्यक्षों के लिए 44.72 प्रतिशत हो गया. इसी तरह, पालिका पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्षों और नगर पंचायत सदस्यों के मामले में प्रतिशत बढ़कर 25.53 प्रतिशत, 35.11 प्रतिशत और 19.55 प्रतिशत हो गया.

Infographics by Manisha Yadav | ThePrint

बसपा के विजयी नगर निगम पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्षों का प्रतिशत क्रमशः 11.31 और 14.65 प्रतिशत से घटकर 5.99 प्रतिशत और 8.04 प्रतिशत हो गया.

नगर पालिका पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों के मामले में, इसका हिस्सा क्रमशः 4.98 प्रतिशत, 10.27 प्रतिशत और 4.01 प्रतिशत से घटकर 3.59 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत और 3 प्रतिशत हो गया.

सपा के लिए, नगर निगम पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्षों के लिए इसका प्रतिशत क्रमशः 15.54 प्रतिशत और 22.73 प्रतिशत से घटकर 13.45 प्रतिशत और 17.59 प्रतिशत हो गया.

नगर पालिका पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों के जीतने का प्रतिशत 9.07 प्रतिशत, 18.95 प्रतिशत और 8.34 प्रतिशत से गिरकर 7.98 प्रतिशत, 14.52 प्रतिशत और 6.76 प्रतिशत भी हो गया.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा सत्र: कांग्रेस विधायकों ने छिड़का गोमूत्र, DK शिवकुमार ने लिया BJP नेता का आशीर्वाद


कांग्रेस के जनाधार में भी गिरावट

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मतदान के आंकड़ों का एक अन्य प्रमुख अवलोकन कांग्रेस का तेजी से हुआ पतन है.

सपा ने मथुरा, वाराणसी और कानपुर में कम से कम तीन महापौर सीटों पर दूसरे सबसे अधिक वोट पाने वाले के रूप में कांग्रेस की जगह ली. मुरादाबाद और गाजियाबाद में बसपा ने ऐसा ही किया.

2017 में नगर निगम पार्षदों के 8.46 प्रतिशत और नगर पालिका अध्यक्षों के 4.55 प्रतिशत से, कांग्रेस की संख्या क्रमशः 5.42 प्रतिशत और 2.01 प्रतिशत हो गई.

इसी तरह, नगर पालिका पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों के जीतने का 3 प्रतिशत, 3.88 प्रतिशत और 2.32 प्रतिशत से घटकर 1.71 प्रतिशत, 2.57 प्रतिशत और 1.07 प्रतिशत हो गया.

इस बीच, एआईएमआईएम और आप ने अन्य विपक्षी दलों की कीमत पर यूएलबी के सभी छह स्तरों (ग्राफिक्स देखें) में थोड़ा लाभ प्राप्त किया.

मुस्लिम वोटों का बंटवारा

कई विपक्षी उम्मीदवारों की उपस्थिति के कारण चुनाव परिणामों से एक प्रमुख निष्कर्ष मुस्लिम वोटों का विभाजन है.

कम से कम तीन महापौर सीटों, अलीगढ़, फिरोजाबाद और सहारनपुर में, सपा और बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. तीनों सीटों पर बीजेपी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है.

अलीगढ़ में, भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाले बसपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या से कम था.

फिरोजाबाद में तीसरे स्थान पर आने वाले बसपा उम्मीदवार को मिले वोटों की संख्या से भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर कम था. मेरठ में भी ऐसा ही नजारा सामने आया, जहां एआईएमआईएम दूसरे नंबर पर रही और बसपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर खिसक गया.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख शशिकांत पांडे ने कहा कि मायावती और एआईएमआईएम के मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने से हिंदू वोटों के प्रति-ध्रुवीकरण में मदद मिली, जैसा कि अतीत में देखा गया था.

उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनावों में भी यह देखा गया है कि जहां भी हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी लगभग 40 प्रतिशत थी, वहां हिंदू वोटों का प्रति ध्रुवीकरण देखा गया, जिससे भाजपा को मदद मिली. यदि कई पार्टियां मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारती हैं, तो भाजपा उम्मीदवार आसानी से जीत जाते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रभावशाली प्रदर्शन के अन्य कारक राज्य मशीनरी पर उसका नियंत्रण और दिल्ली और लखनऊ दोनों में एक शक्तिशाली नेतृत्व है.

बसपा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “बसपा सचमुच यूपी में पतन के कगार पर है, और पार्टी से पुनरुत्थान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह सपा को हराने का काम करती है, भाजपा को नहीं. सपा को हराने के लिए इसने मेयर की सीटों पर 11 मुस्लिम उम्मीदवारों (कुल 17 में से) को मैदान में उतारा.

इसकी सोशल इंजीनियरिंग अब बीते दिनों की बात हो गई है और बीजेपी काफी आगे निकल चुकी है. पार्टी नेतृत्व जमीन पर नहीं दिख रहा है और मायावती के घर के अंदर टिकट बंटवारा हो रहा है.’

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बसपा की सपा से दुश्मनी दोनों पार्टियों को नुकसान पहुंचा रही है और मायावती के लिए आत्मघाती है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बसपा की प्रवृत्ति सपा को नुकसान पहुंचाने की है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मायावती पर इतना दबाव है क्योंकि वह भ्रष्टाचार के इतने मामलों का सामना कर रही हैं जिन्हें हमेशा पुनर्जीवित किया जा सकता है. चुनाव से पहले केस के फिर से खुलने की अफवाहें हमेशा फैलती हैं और यही कारण है कि वह बीजेपी का खेल खेल रही हैं और गुप्त रूप से उनकी मदद कर रही हैं.

सपा प्रवक्ता अमीक जमाई ने कहा कि बसपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में इसी रणनीति का सहारा लिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि, “पार्टी (बसपा) दिल्ली (भाजपा मुख्यालय) के निर्देशों का पालन करती है. 2022 में कई उम्मीदवार उतारे गए थे, जिसके कारण हम बहुत कम अंतर से हारे थे… देश के सबसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में सपा को कमजोर करने के लिए बीजेपी और आरएसएस की योजना थी. लेकिन अब सपा पिछड़ों और दलितों की भी पसंद के तौर पर बसपा की जगह ले रही है.

बेग ने कहा कि निकाय चुनाव में विपक्षी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है.

उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए, अलीगढ़ में, यदि मतदाताओं के नाम गायब थे, तो विपक्षी दल के किसी भी व्यक्ति द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कम प्रयास किए गए कि उन्हें अपना मत डालने में मदद मिले. ऐसा करना राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. हालांकि, विपक्षी कैडर हतोत्साहित प्रतीत होते हैं और उस दर्द को लेने के लिए पर्याप्त उत्साहित भी नहीं हैं. ”

पांडे ने भी कहा कि विरोधी पक्षों के अभियानों में काफी अंतर था.

उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने आक्रामक प्रचार किया और सीएम ने उन सभी क्षेत्रों का दौरा किया जहां महापौर चुनाव हुए थे. सपा के मामले में ऐसा नहीं था, जिसे लग रहा था कि नतीजों की भनक लग गई है. टिकट बंटवारे के बाद बसपा दिखाई नहीं दे रही थी.

सपा द्वारा भाजपा को गुप्त तरीके से मदद करने के सपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि सहारनपुर और आगरा जैसी महापौर सीटों पर, बसपा उम्मीदवारों को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्होंने सपा पर क्षेत्ररक्षण का आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार और भाजपा को जिताने में मदद कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “सहारनपुर में, हमने 1.46 लाख से अधिक वोट जीते, जबकि सपा उम्मीदवार को केवल 22,000 वोट मिले. बसपा महज चार हजार वोटों से हार गई. यहां सपा ने अपना प्रत्याशी उतारकर भाजपा की मदद की. ऐसा ही नजारा आगरा में था. मऊ और भदोही नगर पालिका सीटों पर, जहां सपा ने मतदाताओं को डरा-धमका कर वोट मांगा, हमारे उम्मीदवार भारी मतों से जीत गए. उन्होंने कहा, “रसारा में, हमारे नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार को 13,000 वोट मिले और जीत गए …” उन्होंने कहा कि भाजपा ने “कई सीटों पर राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया”.

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादन- पूजा मेहरोत्रा)


यह भी पढ़ें: अंबाला में ट्रक पर सवार राहुल गांधी ने सुनी ड्राइवर्स की ‘मन की बात’, गुरुद्वारे पर भी टेका माथा


 

 

share & View comments