scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिसपा के प्रदर्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे को लेकर भड़की भाजपा, Twitter पर भी मामला गर्माया

सपा के प्रदर्शन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे को लेकर भड़की भाजपा, Twitter पर भी मामला गर्माया

आगरा में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे आंदोलन और पार्टी के खिलाफ साजिश बताया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सपा कार्यर्ताओं द्वारा कल राज्यव्यापी तहसीलों पर किए प्रदर्शन जिसमें आगरा में हुए प्रदर्शन को लेकर विवाद हो गया है. आरोप है इस प्रदर्श में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. शुक्रवार को इस मुद्दे को जहां भाजपा तूल दे रही हैं वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी मुद्दा गरम है. कुछ हैशटैग जहां अखिलेश यादव के खिलाफ हैं तो कुछ समर्थन में ट्रेंड कर रहे हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

आगरा में सपा के इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने इसको लेकर पुलिस को लिखित शिकायत दी है और देश विरोधी नारे लगाने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इसे आंदोलन और पार्टी के खिलाफ साजिश बताया है.

मामले में आगरा पुलिस ने कहा है कि धरना प्रदर्शन के दौरान, ज्ञापन देकर लौट रहे कुछ व्यक्तियों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से संबंधित वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर,अभियोग पंजीकृत करते हुए, 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर कहा कि ‘समाजवादी पार्टी का कल का जो फ्लॉप प्रदर्शन रहा उसमें देश विरोधी नारे लगे, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं सरकार और पुलिस इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की. क्या वह उत्तर प्रदेश को बताना चाहते हैं कि अगर सपा की सरकार बन जाएगी तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे यूपी में लगेंगे.’ मौर्य ने कहा कि ऐसे नारे नहीं लगने पाएंगे, ऐसे लोगों को कुचल दिया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.’

इस सवाल पर की क्या अखिलेश यादव ऐसे नारों के समर्थन में हैं तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं. आतंकवादियों पर से जब सत्ता में थे तो मुकदमे वापस लेते थे और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई हो तो उसका विरोध करते हैं. गुंडों का, अपराधियों का, माफियाओं का एक बड़ा तंत्र समाजवादी पार्टी के साथ पहले भी जुड़ा था, आज भी जुड़ा है. वह ट्रेलर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की जनता को भय दिखाने की कोशिश कर रहे हैं इसमें वह कामयाब नहीं होंगे.’

वायरल वीडियो जिसमें वाजिद निसार दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल से सफाई देते हुए कहा, ‘देखिए हमारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन था, हमारे सदर तहसील पर समाजवादी नेता, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जो कि बहुत कामयाब रहा. जब हम ज्ञापन देकर निकले तो जोश में पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश भइया के नाम के नारे लगा रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘शाम को एक वीडियो वायरल होता है, जब 5 बजे हमारे संज्ञान में आता है कि उसमें एक नारा देश विरोधी लगाया है किसी ने. हमने तुरंत इसमें एक्शन लेकर अधिकारियों को एक एप्लीकेशन दी. कि इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. फिर अपने स्तर से पदाधिकारियों के स्तर से जानकारी ली. पता चला वह युवक न तो पार्टी के किसी जिम्मेदारी के पद पर है न हमारा कार्यकर्ता है.’

निसार ने कहा, ‘उसका नाम ठाकुर पंकज सिंह है. वह सुल्तानगंज हरिपर्वत थाने क्षेत्र का रहने वाला है. उसको पुलिस ने भी पकड़ लिया रात में. हमने खुद लिखित में मांग की अधिकारियों से कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाय. यह पार्टी के आंदोलन को और पार्टी को बदनाम करने की साजिश है.’

वहीं मामला राजनीतिक तौर पर गर्म होने के बाद यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी गरमा गया है. अखिलेश के खिलाफ एक हैशटैग #अखिलेश_गद्दार_है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है तो वहीं एबीपी न्यूज चैनल की एंकर रूबिका लियाकत जिन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है उनके खिलाफ #रूबिका_माफी_माँग और #रूबिका_माफी_नही_माँगेगी हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

 

रूबिका ने ट्वीट कर कहा सवाल किया है कि कोई बात कि यूपी चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री किसने की. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी की जानी है.

share & View comments