scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिनागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

भाजपा के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को फरवरी के अंत में मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.

इसके साथ ही भाजपा नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इसमें एनडीपीपी के खाते में 40 और भाजपा के खाते में 20 सीटें होंगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इन नामों की घोषणा की गयी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी की सीईसी के सभी सदस्य मौजूद थे.

भाजपा के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा और मेघालय इकाई के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

सिन्हा ने कहा कि मेघालय में भाजपा पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नागालैंड के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को पार्टी ने अलोंगटाकी सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इस पर अलॉन्ग ने कहा कि सीईसी की बैठक में तय हुआ है कि 2023 के नगालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीपीपी साथ लड़ेंगे और इसके तहत एनडीपीपी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और भाजपा 20 सीटों पर.

नागालैंड और मेघालय में हो रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है और इसकी मतगणना दो मार्च को होगी.

भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में मेघालय के 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और जबकि उसे जीत केवल दो ही सीटों पर मिली थी.

वर्तमान में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगुवाई में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ), भाजपा तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) की गठबंधन सरकार है और कोनराड संगमा इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

नगालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) सत्ता में है.

वर्तमान में नागालैंड विधानसभा में कुल 59 सदस्य हैं इनमें एनडीपीपी के 41, भाजपा के 12, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 4, तथा 2 निर्दलीय सदस्य हैं जबकि एक सीट फिलहाल खाली है.


यह भी पढ़ें: शाह ने ‘हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों’ के लिए निशाना साधा? गठबंधन ‘बरकरार’ लेकिन JJP मुश्किल में


share & View comments