scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा ने की उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में सीएबी लागू करने की मांग, सरकार से स्थिति साफ करने को कहा

भाजपा ने की उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में सीएबी लागू करने की मांग, सरकार से स्थिति साफ करने को कहा

कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री नितिन राउत के राज्य में कानून को लागू करने का विरोध करने के बाद शेलार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र.

Text Size:

मुंबई : भाजपा देशभर में हो रहे सीएबी के विरोध के बावजूद इसे राज्यों में लागू पर अड़ी हुई है. भाजपा नेता आशीष शेलार ने सीएम उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में संशोधित नागरिकता अधिनियम को तत्काल लागू करने की मांग की है.

शेलार ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस नेता और मंत्री नितिन राउत द्वारा राज्य में कानून को लागू करने का विरोध किए जाने के बाद ठाकरे को इस मुद्दे पर अपनी सरकार की स्थिति साफ करनी चाहिए.

शेलार ने कहा कि संसद के दोनों सदनों ने ऐतिहासिक नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया है. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र में तत्काल लागू किया जाना चाहिए.

उन्होंने कानून को लागू करने का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की.

दूसरी ओर कांग्रेस नेता संजय दत्त ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपना रही है.

पश्चिम बंगाल में नागरिकता विधेयक लागू होकर रहेगा, ममता इसे नहीं रोक सकतीं: दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में नागरिकता (संशोधन) कानून लागू होकर रहेगा और न तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और न ही उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इसे रोक पाएगी.

घोष कहा कि पश्चिम बंगाल यह कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा.

उन्होंने कहा, ‘इससे पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 और नोटबंदी का भी विरोध किया था, लेकिन वे केन्द्र सरकार को इसे लागू करने से नहीं रोक पाए. ऐसे ही राज्य में नया नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा.’

गौरतलब है संशोधित नागरिकता अधिनियम की सबसे मुखर आलोचकों में से एक ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह किसी भी परिस्थिति में अपने राज्य में नया कानून लागू नहीं होने देंगी, जिसपर भाजपा की ओर से यह बयान आया है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments