नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के मायासांद्रा, तुमकुरु से फिर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के साथ बातचीत की और कहा कि कांग्रेस पार्टी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ने में विश्वास करती है.
BJP द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस PFI का समर्थन कर रही है, सवाल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं. नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा.’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरी समझ के मुताबिक RSS के लोग अंग्रेजों की मदद करते थे और सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था. ये ऐतिहासिक तथ्य है… स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी भाजपा नहीं दिखेगी.’
गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.
कांग्रेस सांसद देश में अखंडता और एकता पर जोर देते हुए कहा, ‘हमारा संविधान कहता है: भारत राज्यों का एक संघ है. इसका मतलब है कि हमारी सभी भाषाओं, राज्यों और परंपराओं का समान रूप से महत्वपूर्ण स्थान है. यही हमारे देश की स्वभाव है.’
कांग्रेस नेता ने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि मैं हमेशा एक निश्चित विचार के लिए खड़ा रहा हूं, जो भाजपा और आरएसएस को परेशान करता है. मीडिया के हजारों करोड़ पैसे और ऊर्जा मुझे एक खास तरह की शक्ल देने के लिए खर्च की गई है जो कि असत्य और गलत है. यह जारी रहेगा क्योंकि वह मशीन आर्थिक रूप से समृद्ध और अच्छी तरह से संगठित है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का प्रेस यह तीसरी बार बातचीत है. यात्रा अपने कर्नाटक चरण में है और आज इसका 31वां दिन है.
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि यह मार्च सुबह करीब 6.40 बजे शुरू हुआ. भारत जोड़ो यात्रा का आज 31वां दिन है. आज राहुल गांधी दोपहर 1 बजे तुरुवेकेरे में यात्रा के दौरान अपनी अब तक की तीसरी प्रेस वार्ता करेंगे. हम अब तुमकुर जिले में प्रवेश कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या फिर से ‘इंडिया शाइनिंग’ हो रहा, समय से पहले जीत का जश्न मनाना हमारी खतरनाक आदत