scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिदिल्ली सरकार की 'घर-घर राशन' योजना को रोके जाने के बाद BJP-AAP में ठनी

दिल्ली सरकार की ‘घर-घर राशन’ योजना को रोके जाने के बाद BJP-AAP में ठनी

दिल्ली सरकार की 'घर-घर राशन' योजना पर केंद्र के ओर से रोक लगाए जाने के बाद भाजपा और आप के नेता आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ‘घर-घर राशन’ योजना को लेकर आप और बीच ठन गई है. सोशल मीडिया पर दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है. भाजपा ने आप सरकार पर वन नेशन वन राशन स्कीम दिल्ली में लागू न करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट शेयर किया गया है. इसमें कहा गया है, ‘अरविंद केजरीवाल ने इस प्रकार से बात रखी है कि दिल्ली की जनता को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. जबकि ऐसा नहीं है.’

आगे कहा गया है, ‘नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना द्वारा दिल्ली में भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है.’

इस पर आप के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया आई है. संबित के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा गया है, ‘संबित जी! लगता है आप मुद्दा नहीं समझे. फिर से समझाते हैं- मोदी सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को क्यों खारिज किया? आप क्यों चाहते हैं कि कोरोना काल में गरीब राशन की लाइनों में खड़ा रहे? आप राशन माफिया का साथ क्यों दे रहे?’

वहीं दूसरी तरफ भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने आप सरकार पर केंद्र वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम लागू न करने का आरोप लगाया है. लेखी ने कहा, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड को अभी तक दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है. लगातार ये भ्रम फैलाना कि केंद्र सरकार लागू नहीं करने दे रही झूठ है. दिल्ली जैसे शहर में 200 दुकानें हैं. व्यवस्था ठीक करने के बजाय ये (केजरीवाल) असलियत में कुछ बिचौलिये खड़ा करना चाह रहे हैं.’

लेखी ने कहा है, ‘केंद्र सरकार से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आए अनाज को बिचौलियों को दिया जाएगा और ये सामान किसे बंटेगा या नहीं बंटेगा किसी को पता नहीं है. केंद्र सरकार पर बोझ बढ़ता रहेगा और सामानों की कालाबाजीर होती रहेगी.’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर इसको लेकर हमला बोला है. उन्होंने ‘होम डिलीवरी राशन स्कीम’ को मोदी सरकार द्वारा रोकने की असली वजह बताई है. उन्होंने कहा है, ‘बीजेपी नहीं चाहती है कि राशन गरीबों के दरवाजे तक पहुंचे. वह लगातार 80 करोड़ भारतीयों के राशन को चुराना जारी रखना चाहते हैं. आप उनकी को चोरी को बंद करना चाहती है.’

भाजपा की दिलचस्पी राशन चोरी होने से बचाने के बजाय केजरीवाल को भला-बुरा कहने में है : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिलचस्पी देश में राशन की चोरी को रोकने के बजाय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘गाली’ देने में है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश में 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी के पीछे भगवा पार्टी का हाथ है. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा का संवाददाता सम्मेलन देखा. उन्होंने देश में राशन चोरी का जिक्र नहीं किया और उसकी बजाय अरविंद केजरीवाल पर तीखा एवं अपमानजनक हमला किया.’

इससे पहले सुबह में, केजरीवाल ने दावा किया था कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को केंद्र ने रोका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के 70 लाख लोगों के लाभ के लिए इसकी अनुमति देने की अपील की. सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश में राशन चोरी को जारी रखना चाहती है और उसके नेता इस पर सवाल उठाने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘गाली’ देंगे, जैसा कि पात्रा ने केजरीवाल को लेकर किया.

share & View comments