scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिबिहार के कृषि विभाग के मंत्री ने खुद को बताया 'चोरों का सरदार'

बिहार के कृषि विभाग के मंत्री ने खुद को बताया ‘चोरों का सरदार’

नीतीश कुमार सरकार के मंत्री ने आगे दावा किया कि उनके ऊपर और भी कई सरदार हैं. कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला बोला.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने हुए दावा किया है कि उनके विभाग में कई ‘चोर’ हैं और वह उनके ‘सरदार’ हैं.

नीतीश कुमार सरकार के मंत्री ने आगे दावा किया कि उनके ऊपर और भी कई सरदार हैं. कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘हमारे (कृषि) विभाग की एक भी शाखा ऐसी नहीं है जो चोरी की वारदात न करे. विभाग का प्रभारी होने के कारण मैं उनका सरदार बन जाता हूं. मेरे ऊपर और भी कई सरदार हैं. सरकार बदल गई है. , लेकिन काम करने का तरीका वही रहा. सब कुछ पहले जैसा ही है.’

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार राज्य बीज निगम ने किसानों को राहत देने के नाम पर करीब 200 करोड़ रुपये का गबन किया है.

उन्होंने कहा, ‘जिन किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले धान की खेती करनी थी, वे बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज न लें. अगर किसी कारण से लेते भी हैं, तो वे इसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. किसानों को राहत देने के बजाय, बीज निगमों ने 100-150 करोड़ रुपये की चोरी की.’

बिना नाम लिए, सिंह ने चैनपुर के जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहम्मद जामा खान पर यह कहते हुए हमला किया कि जामा पहले भी सरकार में मंत्री रहे थे लेकिन क्षेत्र के लोगों की स्थिति शायद ही बदली हो. अब जिले से दो मंत्री हैं. उसके बाद भी स्थिति नहीं बदली तो मंत्री बनने का क्या फायदा? कैमूर जिला भ्रष्ट अधिकारियों से भरा है.’

गौरतलब है कि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इससे पहले ‘चावल गबन’ को लेकर विवादों में आए थे. सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं, जो बिहार के एक प्रमुख नेता हैं. सुधाकर सिंह बक्सर की रामगढ़ सीट से विधायक हैं.
2013 में नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री रहते हुए चावल घोटाले के आरोप लगे हैं.

नई मगगठबंधन सरकार में सिंह के मंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले को लेकर गठबंधन सरकार पर हमला किया.

सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ चावल घोटाला मामला उठा रही है, ‘उन्हें मामले में अदालत के आदेश को देखना चाहिए. आरोप हमेशा लगाए जाते हैं लेकिन हमेशा सच नहीं होते हैं. घोटाला, अगर हुआ, तो उनके शासन में हुआ. उन्होंने इसे तब क्यों नहीं उठाया?” सिंह ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ चावल घोटाला का मामला उठा रही है.’


यह भी पढ़ें-भारत ने टूटे चावल के निर्यात पर क्यों किया बैन, क्या अन्य किस्मों पर भी लग सकता है प्रतिबंध


share & View comments