scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमराजनीतिराजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 3 विधायकों को निकाला, कहा- लालू प्रसाद के निर्देश पर लिया फैसला

राजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 3 विधायकों को निकाला, कहा- लालू प्रसाद के निर्देश पर लिया फैसला

राजद के महासचिव आलोक मेहता ने प्रेम चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को निकालने की घोषणा की. तीनों पर विभिन्न मौकों पर जदयू का समर्थन और नीतीश की तारीफ का आरोप है.

Text Size:

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने तीन विधायकों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने प्रेम चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को निष्कासित किए जाने की घोषणा की.

विभिन्न मौकों पर तीनों विधायकों ने जदयू का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की थी.

राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 80 विधायक हैं और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इन तीनों विधायकों को निष्कासित किया गया है .

मेहता ने संवाददाताओं को बताया, ‘तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और यही कारण है कि उन्हें छह साल के लिए राजद से निष्कासित किया गया है.’

उन्होंने बताया, ‘वे राजद के सिद्धांत और कार्यक्रमों के खिलाफ काम कर रहे थे. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर यह फैसला किया गया.’

ऐसी अटकलें हैं कि तीनों विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं.

बहरहाल, स्थानीय मीडिया में इस तरह की खबरें आयी हैं कि बिहार के उद्योग मंत्री और जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पार्टी छोड़ सकते हैं और कल राजद में वापसी करेंगे.

रजक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका जवाब नहीं मिल पाया.

share & View comments