scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिबिहार चुनावमोदी ने बिहार में विकास पर भरोसे की जीत बताया, चिराग पासवान ने कहा- पीएम मोदी की जीत

मोदी ने बिहार में विकास पर भरोसे की जीत बताया, चिराग पासवान ने कहा- पीएम मोदी की जीत

पीएम ने कहा कि वह बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करते हैं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: मोदी ने बिहार में जीत को सबका विकास, सबका साथ मंत्र पर जनता के भरोसे को बताया है. उन्होंने कहा बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. साथ ही एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. पीएम ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं. वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने इसे मोदी की जीत करार दिया है.’

बिहार चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें तो महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं बाकि अन्य के खातों में गई हैं.

बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.

बिहार चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी की जीत: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विजय’ करार दिया और कहा कि लोगों ने उनपर भरोसा जताया है.

लोजपा ने चुनाव में केवल एक सीट जीती है और कई सीटों पर जदयू को हराने में भूमिका निभाई है.

पासवान ने ट्वीट किया कि उन्हें गर्व है कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए झुकी नहीं.

उन्होंने कहा, ‘लोजपा के सभी उम्मीदवारों ने अपने दम पर बिना किसी गठबंधन के संघर्ष किया. पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है. वह चुनाव में ‘बिहार पहले बिहारी पहले’ के नारे के साथ उतरी थी. वह हर जिले में ताकतवर होकर उभरी है. इससे पार्टी को भविष्य में फायदा होगा.’

लोजपा ने बिहार विधानसभा में 140 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये थे और उसे 5.68 प्रतिशत मत मिले.

बिहार की जनता ने जातिवाद, तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज किया और मोदी पर भरोसा जताया : भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मतदाताओं ने जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है.

पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने बिहार में मिली जीत का श्रेय मोदी सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान देश में किए गए जन-हितैषी कार्यों को दिया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि देशभर के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और केंद्र व राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है.

नड्डा ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों तथा इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी जीत की बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम नरेन्द्र मोदी जी की लोक कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास को दर्शाते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व जनता का आभार.’

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया है.

शाह ने मंगलवार की देर रात्रि ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा विकास, विश्वास और प्रगति की प्रतीक है.’

उन्होंने कहा, ‘आज बिहार विधानसभा चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में भाजपा को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए जनता को नमन.’

उन्होंने कहा, ‘इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से नरेंद्र मोदी जी और राजग की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है.’

शाह ने कहा, ‘यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है.’

उन्होंने कहा, ‘बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर राजग के विकासवाद का परचम लहराया है.’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में राजग की जीत उसके सुशासन की विजय है

बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने का जनादेश दिया- दीपक प्रकाश

बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद झारखंड के भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति को फिर से आगे बढ़ाने का जनादेश प्राप्त हुआ है.

प्रकाश ने कहा, ‘बिहार सहित देश के अन्य प्रदेशों के मतदाताओं का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने भाजपा और राजग पर भरोसा जताया.’

उन्होंने बिहार की जनता का विशेष आभार करते हुए कहा, ‘बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति को फिर से आगे बढ़ाने का जनादेश दिया है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा उन सभी मतदाता भाई-बहनों का भी धन्यवाद करती है जिन्होंने दोनों जगहों पर राजग प्रत्याशी को पहले से ज्यादा समर्थन दिया.

प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और अपने परिश्रम से जनसमर्थन बढ़ाने वाले भाजपा, आजसू, जदयू , झामुमो उलगुलान के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.

 

share & View comments