scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावचिराग बोले- जदयू को नुकसान पहुंचाने में रहे सफल, नीतीश के CM बनने का नहीं करेंगे समर्थन

चिराग बोले- जदयू को नुकसान पहुंचाने में रहे सफल, नीतीश के CM बनने का नहीं करेंगे समर्थन

एलजेपी नेता ने कहा कि NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है. इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया.

Text Size:

नई दिल्ली: एलजेपी नेता चिराग पासवान बुधवार प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति जाहिर की. उन्होंने खुलकर कहा है कि उनका लक्ष्य नीतीश कुमार की जदयू का नुकसान करना था और उसमें सफल हुए. उन्होंने कहा कि वह नतीश के सीएम बनने का वह समर्थन नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा ‘मुझे खुशी है बिहार की जनता ने जिस तरीके से LJP को भी अपना प्यार दिया. लगभग 25 लाख के करीब मतदाताओं ने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ पर अपना विश्वास जताया. जिस तरीके से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है.

चिराग ने कहा, ‘कल जो परिणाम आए हैं उससे जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए पीएम मोदी का सोच का होना जरूरी है. मैं खुश हूं, मैं पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं.

पासवान ने कहा कि जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है… ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेग.

उन्होंने कहा कि NDA को तो नहीं पर JDU को ‘डेंट’ करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है. इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया. जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है.

share & View comments