scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावभूपेंद्र यादव ने कहा, चिराग पासवान ने NDA को धोखा दिया, जीतनराम मांझी बोले- जिस डाल पर बैठे थे वही काटा

भूपेंद्र यादव ने कहा, चिराग पासवान ने NDA को धोखा दिया, जीतनराम मांझी बोले- जिस डाल पर बैठे थे वही काटा

भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता बिहार में राजग की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव बाद जहां चिराग पासवान मोदी की तारीफ करने में लगे हैं वही भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव लोजपा की खिंचाई कर रहे हैं. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोजपा ने राजग को धोखा दिया, बिहार के लोगों ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी. वहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने उन्हें जिस डाल पर बैठे थे उसी को काटने का आरोप लगाया.

भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता बिहार में राजग की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बारे में यादव ने कहा कि पार्टी ने अपनी साख गंवा दी और उसकी राजनीति पर सवालिया निशान लगे हैं . उन्होंने कहा, ‘लोजपा ने खुद अपना रास्ता चुना और एक तरीके से उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को धोखा दिया. बिहार के लोगों ने राज्य की राजनीति में उनकी महत्ता को बता दिया.’

यादव ने कहा कि तमाम भ्रम के बावजूद बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी विश्वसनीयता के प्रति आस्था प्रकट की और यह बड़ी उपलब्धि है कि राजग को राज्य में चौथी बार सफलता मिली है. उन्होंने कहा, ‘राज्य में राजग की जीत की सबसे बड़ी वजह मोदीजी का नेतृत्व और उनकी विश्वसनीयता रही.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी चिराग पर हमला करते हुए कहा कि जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है… ठीक उसी प्रकार से चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं.

(पीटीआई और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments