scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमराजनीतिबिहार के CM नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

बिहार के CM नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

दिल्ली रवाना होने से पहले सोमवार को नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना में मुलाकात की.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर काम करने के मकसद से सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. वो इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंच कर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. साथ ही इस दौरे पर उनकी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करते की योजना है.

दिल्ली रवाना होने से पहले सोमवार को नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना में मुलाकात की.

नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मिलने उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर गए, जहां उनका स्वागत लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने किया. तेजस्वी स्वयं नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार में उप मुख्यमंत्री हैं.

यादव ने कभी एक दूसरे के घोर विरोधी रहे नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हमारे आवास पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात करने आए.’

प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है और वह सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण कराने का इंतजार कर रहे हैं. तस्वीर से लगता है कि वह कंधे की चोट से उबर गए हैं जो उन्हें जुलाई में लगी थी क्योंकि जब उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की तो उनके कंधे पर पट्टी नहीं लगी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तस्वीरों में दोनों नेताओं के व्यक्तिगत और राजनीतिक समीकरण का संकेत मिलता है, जिसमें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लालू प्रसाद की, सीढ़ियों पर चढ़ने में मदद करते हुए देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ने वाले कुमार ने देश की विभिन्न विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लाने का संकल्प लिया है ताकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी जा सके.

कुमार की इस पहल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेता के चंद्रशेखर राव का समर्थन पिछले सप्ताह मिला जब वह स्वयं पटना आए थे। राव ने पटना में कुमार और प्रसाद से मुलाकात की थी और ‘भाजपा मुक्त भारत’ का आह्वान किया था.

कुमार हालांकि, ‘तीसरे मोर्चे’ के विचार से प्रभावित नजर नहीं आ रहे हैं और वह कांग्रेस को साथ लेने के पक्ष में हैं.

कुमार इस समय बिहार में कांग्रेस और वामदलों सहित कुल सात पार्टियों के ‘महागठबंधन’ की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर कुमार के झुकाव को लालू प्रसाद से भी पुरजोर समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि राजद अध्यक्ष के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बहुत अच्छे संबंध माने जाते हैं.

वहीं, दिल्ली में नीतीश कुमार का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी पार्टियों के अन्य नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.

नीतीश कुमार को वार्ता करने की कला के लिए जाना जाता है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस कौशल का इस्तेमाल कई बीजेपी विरोधी पार्टियों के मतभेदों को दूर करने में कर सकते हैं.

भाषा के इनपुट के साथ 


यह भी पढे़ं: 2023-24 तक स्कूली छात्रों के लिए संशोधित और ज्यादा ‘इंडियन’ सिलेबस लागू होने की संभावना


share & View comments