scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिबिहार कैबिनेट का विस्तार आज, नीतीश सरकार में शहनवाज हुसैन बन सकते हैं मंत्री

बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, नीतीश सरकार में शहनवाज हुसैन बन सकते हैं मंत्री

वर्तमान में बिहार सरकार में 15 मंत्री हैं जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं.

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने का काम दोपहर में राजभवन में होगा, जहां राज्यपाल फागू चौहान द्वारा नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

वर्तमान में बिहार सरकार में 15 मंत्री हैं जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं.

वरिष्ठ भाजपा नेता शहनवाज हुसैन को मंत्रीपद मिल सकता है. उनके अलावा भाजपा के नितिन नबीन, समरथ चौधरी, संजीव चौरसिया, नीतिश मिश्रा, भगीरथी देवी और नीरज कुमार सिंह बबलू भी भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

एक वरिष्ठ बिहार भाजपा के नेता ने कहा, ‘नाम तय हो चुके हैं और महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो भाजपा नेताओं को दिए जाएंगे.’

‘इसे लेकर जदयू नेताओं से सहमति है. ऐसी चीज़ों में समय लगता है और इसे जल्दी में नहीं किया जा सकता.’

जदयू की तरफ से राज कुमार सिंह, संजय झा, सुमित सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है.

(भाषा और नीलम पांडेय के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की तरह मोंटेक पैनल भी चाहता था पंजाब की खेती में सुधार पर हिम्मत नहीं जुटा पाए अमरिंदर


 

share & View comments