scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिपंजाब के उपचुनाव में AAP को बड़ा झटका, SAD(A) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने जीती संगरूर लोकसभा सीट

पंजाब के उपचुनाव में AAP को बड़ा झटका, SAD(A) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने जीती संगरूर लोकसभा सीट

मान ने कहा, 'यह हमारी पार्टी की भारी जीत है. इस उपचुनाव में हमने सभी राष्ट्रीय पार्टियों को हरा दिया है. मेरी प्राथमिकता राज्य की खराब आर्थिक स्थिति और कर्ज के बोझ से दबे किसानों की समस्याओं को उठाना होगा.

Text Size:

संगरूरः पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रविवार को शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा सीट जीत ली, जो कि आप नेता और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का गढ़ माना जाता है. मान ने 2,53,154 वोटों से जीत दर्ज की.

मान ने कहा, ‘यह हमारी पार्टी की भारी जीत है. इस उपचुनाव में हमने सभी राष्ट्रीय पार्टियों को हरा दिया है. मेरी प्राथमिकता राज्य की खराब आर्थिक स्थिति और कर्ज के बोझ से दबे किसानों की समस्याओं को उठाना होगा. हम पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘लोकसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं.’ वहीं सिमरनजीत सिंह की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘मैं सिमरनजीत सिंह को बधाई देता हूं. उनका सहयोग करूंगा. लोकतंत्र में जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं.’

पंजाब में कांग्रेस अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग ने भी उन्हें जीत की बधाई दी है. वॉरिंग ने ट्वीट किया, ‘संगरूर के लोगों का फैसला स्वीकार्य है. सिमरनजीत सिंह जी को जीत की बधाई. उम्मीद है कि इस नई भूमिका में वह लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे. यह रिजल्ट आम आदमी पार्टी की असंवेदनशील प्रशासन के प्रति लोगों की असहमति को दर्शाता है.’


यह भी पढ़ेंः पंजाब में अवैध रेत खनन बंद, राजस्व सृजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना पेश करेंगे: मंत्री


 

share & View comments