scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशपंजाब में अवैध रेत खनन बंद, राजस्व सृजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना पेश करेंगे: मंत्री

पंजाब में अवैध रेत खनन बंद, राजस्व सृजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना पेश करेंगे: मंत्री

Text Size:

चंडीगढ़, 25 जून (भाषा) पंजाब के खान और भूविज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि कथित तौर पर पिछली सरकारों के दौरान चल रहा अवैध रेत खनन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व सृजन के लिए एक विस्तृत नीति और कार्ययोजना (रोडमैप) जारी करेगी।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सुखबिंदर सिंह सरकारिया द्वारा विधानसभा में उठाए गए एक सवाल के जवाब में बैंस ने कहा कि सोमवार को बजट पेश होने के बाद वह रेत खनन के लिए एक विस्तृत नीति और कार्ययोजना लेकर आएंगे।

मंत्री ने दावा किया, ‘‘मैं सदन में कह रहा हूं कि जो राजस्व पहले पांच साल में वसूल किया जाता था, वह एक साल में ही वसूल किया जाएगा।’’ बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जनता को सस्ती दरों पर रेत और बजरी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक पूरक सवाल उठाते हुए आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पहले एक बयान दिया था, जहां उन्होंने राजनीतिक नेताओं की 10-12 पेज की सूची के बारे में बात की थी, जो अवैध रेत खनन में लगे हुए थे।’’ अरोड़ा ने बैंस से पूछा, ‘‘क्या आपको ऐसी कोई सूची मिली है?’’

मामले में हस्तक्षेप करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, जो विपक्ष के नेता हैं, ने सत्तारूढ़ दल के विधायक से ‘‘अतिरंजित बयान’’ नहीं देने के लिए कहा।

बाजवा ने कहा, ‘‘यदि आपके पास कोई तथ्य है, तो अमरिंदर सिंह से शुरू करें। आप कह रहे हैं कि अमरिंदर सिंह के पास एक सूची है, तो फिर पहले उन्हें पकड़ लें। लेकिन पंजाब के लोगों के सामने ऐसे बयान न दें।’’

भाषा संतोष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments