scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति‘भिंड के कलेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग किया’, दिग्विजय सिंह ने EC को लिखा पत्र, DM को हटाने की मांग

‘भिंड के कलेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग किया’, दिग्विजय सिंह ने EC को लिखा पत्र, DM को हटाने की मांग

कांग्रेस नेता ने मांग की कि भिंड कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें वहां से स्थानांतरित किया जाए. उन्होंने कहा कि लहार सीट पर मतगणना के दिन अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग करते हुए उनपर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मियों को डाक मतपत्र जारी नहीं कर उन्हें (कर्मियों को) मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया.

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) को लिखे पत्र में सिंह ने आरोप लगाया कि भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट पर घोर अनियमितताएं हुईं, जहां निर्वाचन ड्यूटी में लगे 500 से अधिक मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी नहीं किए गए.

लहार सीट से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने अंबरीश शर्मा को मैदान में उतारा है.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए गए थे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

सिंह ने कहा, “चुनाव संचालन के नियमों के अनुसार, जिन सरकारी कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रियाओं में तैनात किया गया था, उन्हें डाक मतपत्र जारी किए जाने थे. यह आपके संज्ञान में लाया जाना चाहिए कि 500 से अधिक ऐसे सरकारी सेवक जिन्होंने फॉर्म-12 के तहत आवेदन किया था, उन्हें डाक मतपत्र जारी नहीं किए गए हैं.”

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत 11 नवंबर को की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे 500 से अधिक सरकारी कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गये.

राज्यसभा सदस्य ने अपने पत्र की एक प्रति मीडिया के साथ साझा की.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदान के दिन कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई और कुछ बूथों पर जहां वे अंदर थे, उन्हें पीठासीन अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने बाहर कर दिया.

सिंह ने कहा कि इसे बूथों पर लगाए गए कैमरों की फुटेज से देखा जा सकता है और इसे रिटर्निंग अधिकारी के लिए हस्तपुस्तिका में उल्लिखित नियमों का उल्लंघन बताया.

कांग्रेस नेता ने मांग की कि भिंड कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें वहां से स्थानांतरित किया जाए. उन्होंने कहा कि लहार सीट पर मतगणना के दिन अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएं.

सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार के एक चुनाव एजेंट के अनुसार, आईटीआई परिसर में रखे गए डाक मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई और जिन बक्सों में उन्हें रखा गया था, उनकी सील टूटी हुई मिली है.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने जिला रिटर्निंग अधिकारी (कलेक्टर) से इस मामले पर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है और इसके बाद वह मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘जहां भी जाते हैं, अपने साथ अपशकुन लेकर आते हैं’— बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने PM पर की विवादित टिप्पणी


 

share & View comments