scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने 'आजाद समाज पार्टी' नाम से राजनीतिक पार्टी की घोषणा की

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने ‘आजाद समाज पार्टी’ नाम से राजनीतिक पार्टी की घोषणा की

पार्टी की घोषणा के बाद चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा, 'साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूरा, आज़ाद समाज पार्टी करेगी पूरा.'

Text Size:

नई दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर ‘आजाद समाज पार्टी’ की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में पार्टी की घोषणा की गई है.

पार्टी की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूरा, आज़ाद समाज पार्टी करेगी पूरा.’

आज़ाद ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वो 15 मार्च को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे.

कांशीराम की जयंती के मौके पर भीम आर्मी प्रमुख ने ट्वीट कर उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा, ‘बाबा साहब अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने वाले, शोषित वंचित बहुजन समाज में राजनीतिक चेतना पैदा करने वाले , बहुजन नायक हमारे रहबर कांशीराम साहब को शत -शत नमन. काशीराम तेरी नैक कमाई तूने सोती कौम जगाई.’

राजनीतिक पार्टी बनानी की कवायद पिछले कई दिनों से चंद्रशेखर आजाद कर रहे थे. बीते दिनों इसी सिलसिले में उन्होंने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी मुलाकात की थी. जिसके बाद राज्य में सियासी सुगबुगाहट तेज़ हो गई थी.

चंद्रशेखर दलित, मुस्लिम व ओबीसी के जिन समीकरणों को लेकर चुनावी राजनीति करना चाहते हैं उसमें उनकी सबसे बड़ी चुनौती सपा व बसपा हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही पक्ष में न रहे हों लेकिन समाजवादी पार्टी की पिछड़े व मुस्लिम समुदाय में पकड़ मजबूत मानी जाती रही है.

राजभर की अगुआई में ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ तैयार किया जा रहा है जिसमें भीम आर्मी शामिल भी होगी. 2022 के चुनाव से पहले सभी पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों को इस गठबंधन के सहारे एक करने की कोशिश है. इस मोर्चा में मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा भी शामिल हैं.

राजभर और कुशवाहा पिछड़े वर्ग से आते हैं तो वहीं चंद्रशेख दलित और मुस्लिम एकता की वकालत करते रहे हैं. ऐसे में इस मोर्च की नजर दलित, मुस्लिम व ओबीसी को जोड़ने की है.

मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर अक्सर बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा सम्मान करने की बात कहते रहे हैं लेकिन अब चुनावी राजनीति में उतरकर वह खुद बसपा का विकल्प के तौर पर भी तैयार कर रहे हैं. उनके साथ बसपा के कई नेता व कार्यकर्ता जुड़े रहे हैं.

हाल ही में बसपा से पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ ने भीम आर्मी ज्वाइन की. वहीं बीएसपी के ही वरिष्ठ नेता रामलखन चौरसिया, इजहारुल हक और अशोक चौधरी ने भी भीम आर्मी ज्वाइन की.

share & View comments

16 टिप्पणी

  1. मैं शशिकांत सुधाकर बिहार गया जिला के रहने वाले हूं1 मैं आजाद समाज पार्टी में जुड़ना चाहता हूं हमारे बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी से जुड़कर अपने देश को आगे की ओर ले जाने में हमेशा तैयार हूं 1
    जय भीम

  2. मे सद्दाम राणा जिला सहारनपुर मै आजाद समाज़ पार्टी से जुड़ना चाहता हूँ जय भीम

  3. सर मैं धनंजय कुमार ,जिला- बक्सर ,सर मैं आजाद समाज पार्टी में जुड़ना चाहता हूं,और सर मैं जुड़कर आपके साथ काम करना चाहता हूं | *जय भीम *

  4. पवन कुमार- नगला पोपा पोस्ट के जी डब्लयू सासनी जिला हाथरस राज्य उत्तर प्रदेश पिन कोड 202139
    पार्टी से जुड़ना है आजाद समाजवादी पार्टी से राजनीति में आना चाहता हूं मिशन 2022 के लिए
    9536984596
    जय भीम

  5. पवन कुमार- नगला पोपा पोस्ट के जी डब्लयू सासनी जिला हाथरस राज्य उत्तर प्रदेश
    पार्टी से जुड़ना है आजाद समाजवादी पार्टी से राजनीति में आना चाहता हूं मिशन 2022 के लिए
    9536984596
    जय भीम

  6. पवन कुमार- नगला पोपा पोस्ट के जी डब्लयू सासनी जिला हाथरस राज्य उत्तर प्रदेश
    पार्टी से जुड़ना है आजाद समाजवादी पार्टी से राजनीति में आना चाहता हूं मिशन 2022 के लिए
    9536984596
    जय भीम

टिप्पणियाँ बंद हैं।