scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिनड्डा ने AAP और कांग्रेस को बोला 'फसली बटेर’, कहा- सिर्फ चुनाव में दिखते हैं बाद में गायब हो जाते हैं

नड्डा ने AAP और कांग्रेस को बोला ‘फसली बटेर’, कहा- सिर्फ चुनाव में दिखते हैं बाद में गायब हो जाते हैं

नड्डा ने आगे कहा राहुल गांधी भारत जोड़ने नहीं, बल्कि भारत तोड़ने निकले हैं. गुजरात में मेघा पाटेकर के साथ घूम रहे हैं जिन्होंने सरदार सरोवर बांध का कितना विरोध किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मंगलवार को गुजरात रैली के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘फसली बटेर’ की संज्ञा दी और जनता को ऐसे दलों से सतर्क रहने की सलाह दी.

जनजातीय बहुल दाहोद जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 70 सालों में जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया जबकि भाजपा सरकारों ने इसके लिए अनेकों काम किए और समुदाय विशेष के लोगों को राष्ट्रपति, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री तक बनाया है.

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और आप जैसी पार्टियां सिर्फ चुनावों में दिखती हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाती हैं. लेकिन चुनाव के बाद अगर कोई सेवा के लिए बचता है तो भाजपा के कार्यकर्ता.

उन्होंने कहा, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने आई थी लेकिन अब इसका आकार भी बचेगा या नहीं… ये तो आठ तारीख (मतगणना) के बाद ही पता चलेगा. ये चकमा देने वाले लोग हैं, इन ‘फसली बटेरों’ से आपको सतर्क रहना है.’

बता दें कि ‘फसली बटेर’ शब्द का उपयोग आम तौर पर कथित ‘अवसरवादियों’ के लिए किया जाता है.

नड्डा ने कहा, ‘जो फसली बटेर होते हैं न, वह फसल तैयार होने पर आते हैं. वे अनाज लेते हैं और फिर खेत को खराब कर चल देते हैं. वे फिर मिलते ही नहीं हैं.’

आप पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड जैसे राज्यों के चुनाव में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी और यही हाल उनका हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाला है.

नड्डा ने कहा कि 20 साल पहले दाहोद क्षेत्र की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरसती थी, स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव था लेकिन आज इस क्षेत्र में सब उपलब्ध है. ये बदलती तस्वीर भारत की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 70 सालों तक देश में शासन किया लेकिन उसने कभी जनजातीय समुदाय की सुध नहीं ली.

उन्होंने कहा, ‘ये तो वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) थे जिन्होंने अलग जनजातीय मंत्रालय बनाया और उनके कल्याण के लिए कोष दिया. (नरेंद्र) मोदी जी ने देश की जनजातीय समुदाय की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. केंद्र सरकार में इस समुदाय से आज आठ मंत्री और तीन राज्यपाल हैं.

नड्डा ने आगे कहा ‘किसान भाइयों को खेत तक पानी मिल सके इसके लिए हम 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं. साथ ही मंडियों को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा ताकि किसानों को लाभ दिया जा सके’.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जनजातियों व आदिवासियों के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहाना जानती है.

नड्डा ने कांग्रेस पे निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने कभी यहां के लोगों की खबर नहीं ली, कभी इनके बारे में सोचा ही नहीं. अगर जनजातियों के लिए कुछ किया है तो अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी ने किया है.’

उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी भारत जोड़ने नहीं, बल्कि भारत तोड़ने निकले हैं. गुजरात में मेधा पाटेकर के साथ घूम रहे हैं जिन्होंने सरदार सरोवर बांध का कितना विरोध किया था.

नड्डा ने आम आदमी पर तंज कस्ते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी केवल हो हल्ला करती है. हमने देखा है कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में क्या हुआ? राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी ही विरोध में दिखती है. हालांकि, चुनौती बहुत ज्यादा नहीं है.’


यह भी पढ़ें: BJP पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर में कैसे अपना विस्तार कर रही है आम आदमी पार्टी


share & View comments