scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची

दिल्ली चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज, भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की. भाजपा के 57 प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति से और चार महिलाएं हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा के 57 प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति से और चार महिलाएं हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सीट से मैदान में होंगे वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि रेखा गुप्ता शालीमार बाग से सुमन कुमार गुप्ता चांदनी चौक से मैदान में होंगे. इस सूची में पूर्व मेयर रविंद्र गुप्ता और योगेंद्र चंदोलिया के भी नाम हैं.

इस सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. तिवारी ने बताया कि नई दिल्ली की सीट से उम्मीदवार की घोषणा जल्द की जाएगी.

बता दें कि जब पिछले दिनों आप पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थीं तब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि हम अपने प्रत्याशियों की सूची खरमास की वजह से जारी नहीं कर रहे हैं. खरमास में कई राज्यों में कोई अच्छा और नया काम नहीं किया जाता है. बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 14 तारीख को अपने 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की जारी कर दी थी.

पार्टी ने कई नए तरह की राजनीति का दांव चलते हुए पार्टी के कई चहेते नेताओं को भी शामिल कर लिया था जिन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा था.

प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी.

 

share & View comments