scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिभारत जोड़ो यात्रा : राहुल ने पार्टी नेताओं से की अपील, कांग्रेस के अंदर 'मोहब्बत की दुकान खोलिए'

भारत जोड़ो यात्रा : राहुल ने पार्टी नेताओं से की अपील, कांग्रेस के अंदर ‘मोहब्बत की दुकान खोलिए’

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने और सम्मान और स्नेह बनाए रखने की अपील की. इसका एक वीडियो शनिवार को राहुल गांधी के आधिकारिक YouTube चैनल पर साझा किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार हरियाणा के नेताओं को मिलकर काम करने का सुझाव दिया और पार्टी के अंदर ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने को कहा. गांधी ने कहा कि ‘मैं एक चीज चाहता हूं, सब एक-दूसरे के साथ चलें. आप सब एक साथ काम करें और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और लगाव बनाए रखें. उन्होंने यह बातें चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चिट-चैट सत्र के दौरान कही.

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने और सम्मान और स्नेह बनाए रखने की अपील की. इसका एक वीडियो शनिवार को राहुल गांधी के आधिकारिक YouTube चैनल पर साझा किया गया.

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने यात्रा पर अपनी बात रखी.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार्यशैली पर टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, ‘मैंने राजीव गांधी के साथ भी काम किया है, उन्होंने हमें 2 बजे तक सोने नहीं दिया और आप हमें सुबह 5 बजे के बाद सोने नहीं देते. अब हम क्या करें? यात्रा एक आंदोलन में बदल गई है.’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘विभाजन पैदा करके’ वोट बटोरने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने प्रगति का जो प्रतिमान बनाया है. हमें वोट दें, हम प्रगति लाएंगे और भाईचारा बढ़ाएंगे. वहीं, बीजेपी विभाजन पैदा करके वोट बटोरती है और फिर उसे विकास से जोड़ने की कोशिश करती है.’

एक कांग्रेसी नेता ने समय की पाबंदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘आम तौर पर लोग सोचते हैं कि अगर कोई राजनेता 10 बजे आ रहा है तो इसका मतलब है कि वह 12-1 बजे आएगा. लेकिन, आपकी समय की पाबंदी ने यह सुनिश्चित किया है कि हर कोई समय पर उठता है, और निर्धारित समय सुबह 6 बजे काम करता है.’

कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा, ‘मैं एक चाय की दुकान पर गया और दुकानदार ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह मजबूती से चल रहे हैं और हमारी समस्याएं सुन रहे हैं, और उस शख्स ने मुझसे कोई पैसा नहीं लिया.’

7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल के तिरंगे फहराने के साथ समाप्त होगी.

यात्रा अभी पंजाब चरण में है. यह मार्च अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों को कवर किया है.


यह भी पढ़ें: सबसे ताकतवर होने के बावजूद सबसे कमज़ोर क्यों हो गया है RSS


 

share & View comments