scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिPM मोदी ने भगवंत मान को दी बधाई, कहा- पंजाब के विकास के लिए साथ काम करेंगे

PM मोदी ने भगवंत मान को दी बधाई, कहा- पंजाब के विकास के लिए साथ काम करेंगे

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान को पंजाब सचिवालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने शपथ लिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बहुत बधाइयां. पंजाब के विकास और राज्य की जनता के कल्याण के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.‘

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान को पंजाब सचिवालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली.


यह भी पढ़े: ‘पहले शपथ राजमहलों में होते थे…’: भगवंत मान ने कहा- दिल्ली की तर्ज पर करेंगे पंजाब का विकास


share & View comments