scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिअमित शाह की घोषणाओं पर भगवंत मान का पलटवार, कहा: पंजाब 'सही दावे' के लिए मजबूती से लड़ता रहेगा

अमित शाह की घोषणाओं पर भगवंत मान का पलटवार, कहा: पंजाब ‘सही दावे’ के लिए मजबूती से लड़ता रहेगा

चंडीगढ़ दौरे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा था कि चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय नियम लागू होंगे. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने की बात कही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि पंजाब, चंडीगढ़ में ‘सही दावे’ के लिए मजबूती से लड़ता रहेगा.

पंजाब सरकार की तरफ से यह प्रतिक्रिया अमित शाह के चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को केंद्र सरकार का लाभ देने की घोषणा करने के बाद आई है.

मान का आरोप है कि यह फैसला पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के खिलाफ है.

भगवंत मान ट्वीट किया कि ‘केंद्र सरकार चंडीगढ़ प्रशासन में दूसरे राज्यों और सेवाओं के अधिकारियों और कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से तैनात कर रही है. यह पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के खिलाफ है. पंजाब चंडीगढ़ पर अपने सही दावे के लिए मजबूती से लड़ेगा.’

बता दें कि चंडीगढ़ दौरे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा था कि चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय नियम लागू होंगे. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने की बात कही थी. शाह ने कहा था कि केंद्र शासित राज्यों के कर्मचारियों की रिटायर्ड होने की आयु 58 से 60 वर्ष हो जाएगी. वहीं, क्लास फोर में रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 करने की घोषणा की थी.

शाह ने कहा था कि महिला कर्मचारियों को अब दो साल के लिए चाइल्ड केयर लीव मिलेगी.

उन्होंने यह भी कहा था कि पहले लाभ के लिए कर्मचारियों को पंजाब सरकार पर निर्भर होना पड़ता था लेकिन अब केंद्र जो नोटिफिकेशन करेगा जारी करेगा वो कर्मचारियों पर सीधे लागू हो जाएंगे.

इन घोषणाओं के बाद केंद्र के विरोध में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उतर आई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसका विरोध जताते हुए कहा कि आप बीजेपी से डर गई है. जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तब अमित शाह ने चंडीगढ़ से उसकी ताकत नहीं छीन ली थी. अब जैसे ही राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तो अमित शाह ने चंडीगढ़ की सर्विस छिन ली.


यह भी पढ़ें: सदन में धक्का-मुक्की और हंगामे के बाद बंगाल विधानसभा में BJP के 5 और दिल्ली में 3 विधायक सस्पेंड 


share & View comments